बिहार (नालंदा): संवादददाता- बीरेंन्द्र कुमार
NALANDA: नालंदा जिल अंतर्गत रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा चुनाव और मिशन बिहार 36 प्लस पर चर्चा हुई। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी इस बार 400 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें बिहार के 36 प्लस सीट भी शामिल है।
कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि 3 महीने के अंदर हर बूथ कमेटी को फिर से पुनर्जीवित करने का काम करेंगे और हर पन्ना का प्रमुख तय करेगे। वही केके पाठक के द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बोरा बेचने के फरमान जारी करने के सवाल पर बीजेपी नेता नंदकशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार लगातार उटपटांग निर्णय के माध्यम से सुर्खियों में बनी रहती है। सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी कम कर रही है और अब शिक्षकों को बोरा बेचने में भी लग रही है।
बिहार सरकार पर साधा निशान

बिहार में लगातार बढ़ते अपराध के ऊपर चिंता जाहिर करते हुए बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में पुलिसकर्मी पत्रकार और आम जनता अब भगवान भरोसे है। उन्होंन कहा कि बिहार फिर से पुराने जंगल राज के दौर में लौट चुका है। बीजेपी ने जिस तरह से जंगल राज की समाप्ति के लिए संघर्ष किया था। आज फिर से बिहार अपने पुराने दिनों को याद कर रहा है। इस सरकार के रहते हुए अब इसमें कोई परिवर्तन भी नहीं हो सकता है।
READ MORE: सेक्सटार्शन गिरोह ने टेंट व्यापारी को ब्लैकमेल कर 82 हजार वसूले
रहुई पुलिस ने चोरी किए गए मोटर के साथ दो को किया गिरफ्तार
NALANDA: नालंदा जिला अंतर्गत रहुई थाना इलाके के इमामगंज गांव के बीते 14 अगस्त को अज्ञात चोरों के द्वारा एक लोहे की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं चोरी की घटना की जानकारी रहुई थाना पुलिस को दिया गया था जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल किए थे। वहीं इस संबंध में पीड़ित दुकान मालिक के द्वारा रहुई थाने में दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर रहुई पुलिस जांच में जुट गई थी वहीं रहुई थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सोहसराय इलाके में एक दुकान में चोरी किए गए, एक मोटर को चोरों के द्वारा बेचा जा रहा है।

जिसके आलोक में रहुई थाना के एसआई सर्वेश कुमार सोहसराय पहुंचकर मौके पर से चोरी किए गए एक मोटर के साथ 2 चोर को गिरफ्तार किया और थाना ले आई वहीं दोनों चोरों को न्यायालय में सुपूर्द कर दिया। गिरफ्तार दोनों चोर की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सौरभ कुमार और रहुई थाना क्षेत्र के लोहानी गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है दोनो चोरों को जेल भेज दिया गया है।