अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : 14 अगस्त 1947 को भारत का जिस तरह से विभाजन किया गया। आज उसी दिन को याद करते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया है। 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजादी मिली थी 14 अगस्त 1947 को जिस तरह से भारत का विभाजन हुआ था और देश को दो टुकड़ों में बांटा गया था। आज उसी दिन को याद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवंजनप्रतिनिधियों के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया है।
सांसद सतीश गौतम ने बताया कि
दरअसल मामला अलीगढ़ का है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा जनप्रतिनिधियों के द्वारा मौन जुलूस निकालकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। सांसद सतीश गौतम ने बताया कि जिस तरह से 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन कर भारत को दो टुकड़ों में बांटा गया था। उसी रोश के चलते आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मौन जुलूस निकालकर मनाया गया है।
जुलूस को हरी झंडी देकर किया रवाना
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने आजादी के समय मौजूदा प्रधानमंत्री एवं मौजूदा सरकार पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले जिस तरह से आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना के रूप में पूजा जा रहा है। जल्दी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर से जिन्ना की तस्वीर को हटाया जाएगा। भाजपा सांसद सतीश गौतम के द्वारा जुलूस को हरी झंडी देकर रवाना किया और शहर के मुख्य चौराहे व मुख्य मार्गो से होते हुए मौन जुलूस को सफल भी बनाया गया।