Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर शनिवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित राजपूत बाहुल्य गांव मढकरीमपुर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान अपनी सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विपक्षी पार्टियों के नारे लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी के काफिले की गाड़ी पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की गाड़ी सहित तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में नुकसान हुआ है।
read more: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और DM के बीच तीखी बहस,वीडियो वायरल,जानें क्या है मामला?
मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची
घटना की सूचना पर आलाधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मामले को शांत करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले को आगे की ओर बढ़ाया। इस घटना को लेकर आलाधिकारियों का कहना है कि गांव में पूरी तरह की शांति व्यवस्था कायम है लेकिन इस प्रकरण में गंभीरता से जांच की जा रही है. इस मामले में तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। अगर बात मुजफ्फरनगर जनपद में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी की करे तो उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्ष हताश है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने क्या कहा?
इस घटना की जानकारी देते हुए जहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज शाम करीब 8:30 बजे थाना खतौली के गांव मडक्रीमपुर से पथराव की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर तुरंत थाना खतौली प्रभारी मय फोर्स के साथ मोके पर पहुंचे और इसके बाद क्षेत्राधिकार खतौली और में एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. यहां गांव में पहुंचकर जानकारी ली गई तो यह पता चला है कि आज शाम गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा एक जनसभा की जा रही थी.
इस जनसभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहले नारेबाजी की गई एवं इसके बाद जो बाहर गाड़ियों का काफिला खड़ा था उस गाड़ियों पर पथराव किया गया. उनमें से कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हैं. गांव में वर्तमान में अभी पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है. कोई कानून व्यवस्था कि समस्या नहीं है. इसके अतिरिक्त इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. वही अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने क्या कहा?
वही मुजफ्फरनगर जनपद से बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से जो विपक्ष है वो हताश है-निराश है. उनको अपनी हार सामने दिखाई दे रही है. इसलिए वह ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं और उनके कुछ लोग होंगे जो ऐसी हरकतों पर उतर आए. मुझे लगता है कि ऐसा करना नहीं चाहिए व साफ-साफ चुनाव लड़ना चाहिए. देखिए विस्तृत रूप से सभा चल रही थी एवं जो मुझे जानकारी मिली है उन्होंने बाहर आकर ही जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं एवं यहां किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगाए हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हारे हुए हताश विपक्षी की यह साजिश है और इससे भारतीय जनता पार्टी और आगे बढ़ेगी.
‘जनता इसका जवाब देगी’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि इसका जवाब जनता देगी. वह निश्चित रूप से उनकी प्लानिंग हो सकती है एवं विपक्ष ने सोचा होगा कि इस तरह का क्योंकि के एक तरफा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और जो मोदी जी ने 10 साल में देश के अंदर कार्य किए हैं और आज पूरी जनता भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी जी के साथ ख़डी है और मैं समझता हूं कि इन 10 साल से जब से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं जिसमें 2014 का भी चुनाव हुआ 2019 का भी चुनाव हुआ. देखिए इसमें हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हम तो बस कार्रवाई के लिए इसे जनता की अदालत में लेकर जाएंगे. मेरे ख्याल से 6-7 गाड़ियों में नुकसान हुआ है जिसमें 2-4 लोगों को चोट भी लगी है।
read more: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स 21 रनों से हराया,किसने पलटा मैच का पासा?