Loksabha Election 2024:तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी महिला प्रत्याशी माधवी लता द्वारा रामनवमी पर यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने तीर चलाने की एक्टिंग का वीडियो वायरल होने पर संग्राम खड़ा हो गया है.वीडियो में वो एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर मस्जिद के समने पहुंचकर उस पर तीर चलाने की एक्टिंग की जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात कही है।
Read More:21 राज्यों में मतगणना..बंगाल में बवाल..देखें सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत…
माधवी लता के वायरल वीडियो पर ओवैसी का पलटवार
बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के वायरल वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से शांति को खतरा है.उन्होंने कहा कि,बीजेपी और आरएसएस द्वारा एक धार्मिक ढांचे के पास जो अशोभनीय कृत्य किया जा रहा है,उसे आप लोग नहीं दिखा रहे हैं.उनके इस तरह के कृत्य से किस तरह का संदेश दिया जा रहा है अगर उनकी जगह मैं होता तो मेरे गले में सांप डाल दिया होता।
Read More:रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर कटाक्ष बोले-‘कांग्रेस का राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया और न लैंड’
ओवैसी ने BJP-RSS पर साधा निशाना
ओवैसी ने माधवी लता के वायरल वीडियो को लेकर लोगों से अपील की है कि,पिछले 15 सालों से हैदराबाद में शांति और सद्भाव है और बीजेपी और आरएसएस ‘ब्रांड हैदराबाद’ की खराब करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए मैं चाहता हूं हैदराबाद के युवा अपने मतदान का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।वहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के इस वीडियो को लेकर जब मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,ये मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया है।
Read More:निरहुआ के बेरोजगारी वाले वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिया सख्त कार्रवाही का आदेश…
माधवी लता ने पेश की अपनी सफाई
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,वे भाजपा और आरएसएस के अश्लील-भड़काऊ कार्यों को स्वीकार नहीं करेंगे क्या यही वो विकसित भारत है जिसकी भाजपा बात कर रही है चुनावों से बड़ी बात हैदराबाद की शांति है..मुझे विश्वास है कि,तेलंगाना के लोग भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे जो राज्य में शांति के खिलाफ है।फिलहाल राम नवमी के दिन एक जुलूस के दौरान माधवी लता के इस वायरल वीडियो को लेकर माधवी लता ने अपनी सफाई पेश की है और बताया है कि,ये एक अधूरा वीडियो है अगर ऐसे वीडियो के कारण किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करती हूं।