Bansuri Swaraj Injured:देश में इस समय सियासी पारा हाई है,18वीं लोकसभा के चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच गरमा-गर्मी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। सभी राजनीतिक दल रैलियां और जनसभाएं करने में लगे हुए है। ऐसे में बीजेपी नेता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज की आंख में चोट लगने की खबर सामने आई है।बांसुरी स्वराज ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि-” आज चुनाव प्रचार के दौरान मेरी आंख में हल्की चोट लग गई, मेरी देखभाल करने और मुझे ठीक करने के लिए मोती नगर के डॉ. नीरज वर्मा को धन्यवाद।’
Read more : बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत,इस सीट से लड़ रहे थे चुनाव..
चोट के बाद भी मंदिर पूजा करने पहुंची
बता दें कि आंख में चोट के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज रमेश नगर के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित माता की चौकी में शामिल हुईं, इस दौरान उन्होंने माता की पूरे विधि-विधान से पूजा कर आर्शीवाद लिया, जिसकी कुछ तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है।
Read more : रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स 2 रन से जीता, पंजाब को लगा पांचवां झटका..
कौन हैं बांसुरी स्वराज?
आपके जानकारी के लिए बता दें कि बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं। वो पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी हैं। उन्होंने ब्रिटेन से कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से हासिल की है। वो सुप्रीम कोर्ट में पिछले कई सालों से वकालत कर रही हैं। बीजेपी ने पिछले साल बांसुरी को दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह- संयोजक बनाया था। वो अक्सर पार्टी का पक्ष रखती थीं। इस साल पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाई गई है।