बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
नालंदा। बिहार के नालंदा मे शुक्रवार को बिहटा- सरमेरा टू-लेन पर सड़क हादसा को गया। नालंदा में शुक्रवार को बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामला रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनसा गांव स्थित तेलिया खंधा के समीप की है। हादसे के दौरान ट्रक चालक युवक को काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
इसकी सूचना पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने दिया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। पुलिस की कोशिशों के बाद मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के जैतिपुर गांव निवासी मुन्ना राउत का पुत्र अविनाश कुमार (17) के रूप में की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक ने नंबर के आधार पर चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Read more: ई-रिक्शा को रोड़बेज बस ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
एडमिशन कराने जा रहा था छात्रः
बता दें मृतक छात्र अविनाश कुमार (17) अपना थर्ड ईयर का एडमिशन कराने के लिए 17 वर्षीय छात्र अपना थर्ड ईयर का एडमिशन कराने के लिए बिहार के शरीफ स्थित एक कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लिया। बाइक सवार युवक ट्रक मे फस कर काफी दूर तक रगड़ते हुए चला गया था।
जिससे युवक का शव में काफी निशान हो गये थे। इस कारण पुलिस को शव पहचानने में कठिनाई हो रही थी। वहीं पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद शव की 3 घंटे बाद पहचान हो सकी। पुलिस ने इसकी सूचना छात्र के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद से घर में मां, पिता और भाई- बहन का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों की चित्कार गुंजने लगी।
बाइक को 200 मीटर तक खींचता रहा ट्रक चालक
सड़क हादसे के दौरान छात्र की बाइस ट्रक के पहिए फंस गई। ट्रक चालक खुद को बचाने के लिए भागने के फिराक में चालक ने करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटता हुआ चला गया। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके साथ ही रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। और ट्रक को जप्त करते हुए वाहन नंबर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।