Bijnor Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को हैरान कर दिया। यह घटना ‘जूता चुराई’ की रस्म के दौरान घटी, जो भारतीय शादियों में एक प्रसिद्ध और हल्की-फुल्की परंपरा है। इस रस्म के दौरान दूल्हे द्वारा कम पैसे दिए जाने पर दुल्हन पक्ष ने उन्हें ‘भिखारी’ कह दिया, जिससे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और लाठी-डंडे चलने लगे। शादी का माहौल पल भर में जंग के मैदान में बदल गया।
‘जूता चुराई’ की रस्म बनी वारदात की वजह
जानकारी के मुताबिक, गढ़मलपुर गांव के निवासी खुर्शीद के घर देहरादून के गांव चकरावत से बारात आई थी। शादी के दौरान सभी रस्में ठीक से चल रही थीं। जैसे ही ‘जूता चुराई’ की रस्म शुरू हुई, दुल्हन की बहनों ने दूल्हे की जूते चुराए और फिर पैसे की मांग की। दूल्हे से जब साली ने 50 हजार रुपये मांगे, तो दूल्हे ने पहले 500 रुपये दिए, लेकिन बात नहीं बनी। फिर उसने 5000 रुपये दिए, लेकिन इसके बावजूद विवाद बढ़ता चला गया।
Read More:Viral Video: पेट्रोल पंप पर बैन, शख्स ने डोलची से निकाला जुगाड़! जाने इस हैकर का कारनामा…
दुल्हन पक्ष ने लगाए दहेज के आरोप
दुल्हन पक्ष के लोगों का आरोप था कि दूल्हे की तरफ से यह रकम बहुत कम थी। इसी पर दूल्हे के परिवार ने दुल्हन पक्ष को दहेज का उलाहना देना शुरू कर दिया। दूल्हे के परिवार ने कहा कि जो सोने की चीज दी गई है, वह वजन में हल्की है और पहनते ही टूट जाएगी। इसके जवाब में दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि क्या आपको हमारी बेटी से प्यार है या फिर सोने की चीजों से? इसपर दूल्हे के परिवार ने कहा कि उन्हें पैसे से प्यार है।बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच शब्दों की तकरार ने हिंसा का रूप ले लिया। दूल्हे के परिवार ने धमकियां दीं और इसके बाद लाठी-डंडे चले, जिससे शादी के माहौल में हंगामा मच गया। दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया, जो स्थिति को और भी गर्म कर दिया।
Read More:Viral Video: Mia Khalifa के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वायरल हुआ वीडियो
पुलिस ने कराया दोनों पक्षों को शांत
इस मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाना नजीबाबाद ले आई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया और मामला शांत किया। हालांकि, इस घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी सी बात भी रिश्तों में गहरे विवाद का कारण बन सकती है।