Bijnor Murder: मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं पड़ा कि एक के बाद एक ऐसे ही मामले उजागर होते जा रहे है. अब यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने पती की हत्या कर दी. पत्नी ने पती की हत्या करने के बाद हार्ट अटैक का शोर मचाया लेकिन उसके इरादे का पर्दाफाश हो गया. नजीबाबाद के आदर्श नगर में 4 अप्रैल को दीपक कुमार नामक रेलकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्नी शिवानी ने शुरुआत में हार्ट अटैक से मौत होने का दावा किया और मृतक को अस्पताल ले गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई थी.
पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
बताते चले कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पत्नी शिवानी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शिवानी ने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि हत्या के वक्त वह अकेली थी या किसी और के साथ मिलकर उसने यह अपराध किया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि पत्नी के साथ और कौन था और हत्या की असल वजह क्या थी।
दीपक और शिवानी की शादी
आपको बता दे कि, दीपक कुमार की शादी 17 जनवरी 2024 को शिवानी से हुई थी, जो कि नजीबाबाद के चौहड़पुर नहटौर की रहने वाली थी। शादी के बाद दीपक अपनी पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा था। दीपक के परिवार का कहना है कि पत्नी का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं था और अक्सर सास के साथ मारपीट भी होती थी। इस कारण दीपक ने 15 दिन पहले पत्नी को नजीबाबाद अपने पास बुलाकर रखा था।
दीपक के परिवार का आरोप
दीपक के परिवार के मुताबिक, पत्नी ने किसी के साथ मिलकर हत्या की ताकि वह मृतक आश्रित के रूप में नौकरी और अन्य फंड हासिल कर सके। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपक को गला घोंटकर मारा गया था और उसके गले में खाने का सामान भी फंसा हुआ था, जो इस बात का संकेत है कि वह कुछ खा रहा था जब हत्या की गई।
वहीं, पुलिस ने शिवानी से पूछताछ जारी रखी और शुरुआत में एक युवक का नाम सामने आया था, लेकिन पूछताछ के दौरान युवक ने अपने आप को पूरी तरह से निर्दोष पाया। अब पुलिस दूसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग और अन्य व्यक्तिगत कारणों की भी तलाश की जा रही है।
दीपक का करियर: पहले सीआरपीएफ और फिर रेलवे में नौकरी
दीपक कुमार ने 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती होकर मणिपुर में सेवा दी थी, लेकिन 2023 में उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर रेलवे में नौकरी जॉइन की थी। दीपक की इस नौकरी के साथ जुड़े कई पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि दीपक की हत्या का असल कारण क्या था। हत्या के पीछे की कहानी अब तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन जांच जारी है और पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि पत्नी शिवानी हत्या के समय अकेली नहीं थी। पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी का नाम सामने लाने की कोशिश कर रही है।