बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिवकुमार
Araria: अररिया के रानीगंज में एक हिंदी दैनिक पेपर के पत्रकार विमल यादव का बदमाशों ने घर से बुलाकर नृशंस हत्या कर दिया। इसी के विरोध में सहरसा के विभिन्न पेपर व चैनल के संवाददाताओ ने अंबेडकर चौक से विरोध प्रदर्शन निकालते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इकके बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल DM से मिलकर अपने मांग पत्र समर्पित किया।
पत्रकार की हत्या पर आरोपियों की फांसी की मांग
मौके पर मौजूद दैनिक भास्कर के प्रभारी नवीन निशांत ने कहा कि जिस तरह से पत्रकार की हत्या हुई वह पुलिसिया नाकामी को दर्शाता है उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा एवं मृतक के परिजनों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की । वही दैनिक जागरण के प्रभारी कुंदन सिंह ने कहा कि अररिया में पत्रकारों की नृशंस हत्या की गई है।
इसके विरोध में यह बिरोध मार्च निकाला गया है हमारी मांग है कि पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सरकार दें। मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा के साथ अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की मांग की। साथ ही पत्रकार को एक करोड़ की सुरक्षा बीमा दें। फिलहाल डीएम को मांग पत्र सौंपकर पत्रकारों का प्रदर्शन भले ही समाप्त कर दिया हो पर सबसे बड़ा सवाल आखिर कब तक पत्रकार बदमाशों के गोली का शिकार बनते रहेगा।
READ MORE: अजय राय को यूपी अध्यक्ष बनाने के पीछे क्या है राजनीति..
राजद ने किया आपदा प्रबंधन व मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष का मनोनयन
Sarhasa: सहरसा जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शुक्रवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव की आवास पर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन कर कर्मठ व सुयोग्य पार्टी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने बताया कि जिला जनता दल के द्वारा ललन कुमार यादव को आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। वही मजदूर प्रकोष्ठ के विनोद कुमार यादव को मनोनीत किया गया है।
जिला अध्यक्ष ने नव मनोनीत सदस्यों को 15 दिनों के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन कर जिला कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिए ताकि प्रदेश कार्यालय को इसकी सूचना दी जा सके। वही नव मनोनीत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललन कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूंगा। इस अवसर पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने फूलमाला पहनाकर उन्हें बधाई और शुभकामना दी।