भागलपुर संवाददाता : अमरजीत कुमार
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टलों में 900 छात्र बीमारी के खतरे के बीच दिन रात रहने को मजबूर है। एक तरफ बारिश लगातार हो रही है और लगभग पूरे शहर में गंदगी वह जल जमाव है। शहर के अलावे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टलों में भी नल का पानी भर गया है। जिससे छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह जल जमाव लगातार बारिश के कारण हुआ है। यहां स्थिति पिछले 5 दिनों से ज्यादा भयावह हो गई है। कुल मिलाकर स्थिति नारकीय और डेंगू के लिहाज से डरावनी हो गई है इसको लेकर छात्रों ने पदाधिकारी को आवेदन देकर सूचित भी किया था ।
Read more : जानें कैसे बचे दूध का बनाए स्वादिष्ट कालाकंद..
जिसको लेकर भागलपुर नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर एसडीएम धनंजय कुमार कल्याण पदाधिकारी के अलावे विश्वविद्यालय के पदाधिकारी ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों की परेशानी को जाकर देखा और भैरव तलब की भी स्थिति का निरीक्षण किया, वहीं इस भयावह जल जमाव के दृश्य को देखकर नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने कहा जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अभी बारिश हो रही है इस बारिश में काम करने में कुछ परेशानियां आएंगे लेकिन जैसे ही मौसम ठीक होता है इसका उचित समाधान कर लिया जाएगा।
Read more : चुनाव को लेकर PM मोदी ने खोली Congress की पोल..
सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़खानी मामले में सिविल सर्जन सख्त
मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बीते दिनों मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में काम कर रही महिला इंटर्नशिप से सीनियर डॉ नुरुल कमाल द्वारा छेड़खानी मामले को लेकर एक तरफ जहाँ कानूनी तौर पर कार्रवाई चल रही हैं । वहीं अब इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने सख़्ती दिखाई है।
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने अब सदर अस्पताल के अधीक्षक को शो कॉज जारी कर दिया है, उन्होंने अब कहा कि आखिर आयुष डॉक्टर को इमरजेंसी में ड्यूटी कैसे लगाई गई थी और ,ये घटना किस परिस्थिति में हुई हैं, तो इसको लेकर सदर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधिक्षक को शो कॉज जारी किया गया हैं, और इसके बाद रिपोर्ट मिलते ही करवाई किया जाएगा।