Bihar Staff Selection Commission: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। (BSSC) बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से कई विभाग में 12199 पदों की वैकेंसी निकली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद- 12199
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी),
राजस्व कर्मचारी,
पंचायत सचिव,
फाइलेरिया इंस्पेक्टर,
सहायक प्रशिक्षक,
टैंक सहायक क्लर्क
आयु- सीमा
(BSSC) पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 37 साल निर्धारित की गई है। अधिकतम महिला के लिए आयु 40 साल और ओबीसी के लिए 40 साल, एससी- एसटी 42 साल निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) में इन पदो के लिए आवेदन-शुल्क ओबीसी और यूआर उम्मीदवारों को 540 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। एससी- एसटी- पीडब्ल्यू महिलाओं के लिए 135 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दूसरे राज्यो से आये उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 540 रुपये देय होगा।
शैक्षिक- योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त उम्मीदवार के पास सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर पर बेसिक काम करना और हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।
चयन- प्रक्रिया
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की प्रीलिम्स परीक्षा (लिखित परीक्षा) कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए 40,000 से अधिक आवेदन आने पर प्रीलिम्स परीक्षा अलग-अलग स्टेज में कराई जा सकती है। परीक्षा पैर्टन में जनरल अवेयरनेस, जनरल मैथ्स एंड साइंस और लॉजिक-रीज्निंग से जुड़े सवाल पूंछे जाएंगें। उम्मीदवार डिटेल्ड सिलेबस BSSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं।
वेतनमान
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,900 से लेकर 81,100 रुपए तक वेतन दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार BSSC की ऑफिशियल बेवसाइट का नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/2023interlevel/ पर जाएं।
- होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन” करें पर क्लिक करे।
- लॉग इन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- जरुरी के सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- उसके बाद फॉर्म सबमिट करें, उसका प्रिंट आउट ले लें।