बिहार संवावददाता : Manish Kumar
बिहार : बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के द्वारा समाहरणालय के समीप जिला अध्यक्ष मो० फिरोज के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मो०फिरोज ने बताया कि रात्रि प्रहरी को नियमित करते हुए 60 वर्ष का सेवा पुस्तिका देते हुए योग्यता के आधार पर परिचारी में समायोजन किया जाए तथा श्रम कानून के नियम अनुसार न्यूटन मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाए। ऑनलाइन सीएफएमएस के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए।
Read more : Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित को मारने वाला आतंकी हुआ ढेर…
Read more : किसान को मृत दिखाकर फर्जी कराया बैनामा, कोर्ट के काट रहा चक्कर
आगे इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा..
जिला अध्यक्ष मो० फिरोज ने बताया कि हम सभी विद्यालय रात्रि प्रहरी होने के साथ-साथ जब विद्यालय में शिक्षकों की कमी होती है तो हम सभी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हैं जबकि परिचारी का काम करते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह की विद्यालय को सुरक्षित रूप से देखरेख करने में हम सभी अपना अहम योगदान देते हैं। मगर हम सभी के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है इसलिए हम सभी की मांग है कि जल्द से जल्द हम सभी के मांगों को पूरा किया जाए अगर जल्द हम सभी की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Read more : मदरसा टीचर ने 13 साल की स्टूडेंट से किया दुष्कर्म..
जाति जनगणना को लेकर विरोध का दौर जारी..
बिहार संवावददाता : Manish Kumar
बिहार : पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी जाति जनगणना को लेकर विरोध का दौर जारी है, इसी कड़ी में कटिहार में भारत जागो जनता पार्टी के तरफ से जाति जनगणना के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला दहन किया गया, भारत जागो जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह ने कहा कि जाति जनगणना समाज को तोड़ने की कोशिश है।
इससे पहले हिंदू मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटा गया है और अब जाति जनगणना के नाम पर समाज में भेद भाव फैलाने का काम किया जा रहा है जहां तक जाति जनगणना में आंकड़ों का सवाल है उसे पर भी भारत जागो जनता पार्टी में सवाल उठाते हुए शहीद चौक पर पुतला देकर विरोध जताया।