Bihar Police Constable Admit Cards 2023: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं बिहार सरकार की अन्य इकाइयों में सिपाही की 21,391 पदों पर बहाली होनी है। I बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 1, 07 और 15 अक्टूबर 2023 को निर्धारित है।
लिखित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली 10 से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली का समय 3 से 5 बजे तक है। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना होगा। इस परीक्षा के जरिए 21391 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती की जायेगी। सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 2023 को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
37 जिलों में बनाए गए 529 परीक्षा केंद्र
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 21,391 पदों पर भर्ती के लिए 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 के बीच आवेदन करने तारीख थी। इन पदों लगभग 18 लाख आवेदन किए आए थे। लिखित परीक्षा के लिए 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। चयन पर्षद ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने और परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
read more: घर पर बनाए स्वादिष्ट गुजराती ढोकला
वेबसाइट पर डाउनलोड करे एडमिट
उम्मीदवार 11 सितंबर से अपने प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा। अगर प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो दो महीने पहले की खींची हुई दो फोटो भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
read more: आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा अनावरण…
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उस पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “बिहार पुलिस कांस्टेबल (विज्ञापन संख्या 01/2023) के लिए लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।”
- एक नया लॉगिन पोर्टल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपनी पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।