Bihar: बिहार,पुल और पुलों का धराशायी होना ये तीनों मानो एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं हाल ही में बिहार में पुलों के गिरने की संख्या इतनी ज्यादा है कि,जैसे बिहार ?(Bihar) इसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटा है लेकिन यहां हम आपको अपनी इस खबर में इस बार पुल गिरने के बारे में नहीं बल्कि बिहार के अररिया में एक ऐसे पुल का निर्माण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.बिहार के अररिया में रानीगंज प्रखंड में एक पुल को ऐसी जगह बनाया गया है जहां न सड़क है,न नदी,पुल न इंसानों के काम आने वाला है,ना जानवरों के लेकिन पुल बनाया क्यों गया लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं।
Read More: Paris Olympics 2024 में भारत को पहला पदक दिलाने वाली Manu Bhaker का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
अनोखा पुल बनाने के लिए चर्चा में बिहार
अररिया में ये अनोखा 40 मीटर लंबा पुल बिहार (Bihar) सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया गया है पुल के लिए सरकार की ओर स 3 करोड़ रुपये आवंटित किए गए लेकिन हैरानी वाली बात है पुल जहां बना वहां कोई सड़क नहीं है बल्कि खेत में ही पुल बना दिया गया.पुल के बनने से गांव वाले भी हैरान हैं जब पुल तक जाने के लिए लिए दोनों ओर सड़क ही नहीं है तो पुल का क्या करना है.बिहार सरकार के इस अनोखे कार्य से लोग खुद अपना माथा पिट ले रहे हैं।
सड़क-नदी नहीं खेत के बीच में बना पुल
अररिया में बने इस अनोखे पुल की चर्चा अब देशभर में हो रही है लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.सोशल मीडिया पर लोग बिहार में इस पुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग तक कर रहे हैं।पुल के बन जाने के बाद गांव वालों का कहना है कि,जिस जगह पर ये पुल बना है वहां दुलरदेई नामक एक मृत नदी है जो सिर्फ बरसात के दिनों में लोगों के लिए समस्या बनती है और बाकी समय यहां सूखा ही रहता है।
Read More: Ayodhya गैंगरेप पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन, आरोपी की पहचान के लिए DNA टेस्ट..
लोगों के लिए शोपीस बना अनोखा पुल
ग्रामीणों का कहना है कि,पुल क्यों बनाया गया इसके पीछे की वजह नहीं समझ आ रही लेकिन कहीं न कहीं ये अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से आवंटित राशि को हड़पने की मंशा से पुल का निर्माण कराया गया है पुल किसी काम का नहीं है 6 महीने से ये पुल लोगों के लिए केवल शोपीस बना हुआ है.वहीं पुल निर्माण कराने वाले विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि,जमीनी विवाद के कारण आगे का काम रुका हुआ है.पुल का निर्माण ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया गया है वहीं अररिया जिले की डीएम इनायत खान ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है।