Bihar News: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी हिंदुओं को हिंसक और नफरती बताकर संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्होंने राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
Read more: Jaunpur में पुलिस की मुठभेड़: कुख्यात बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी ढेर
हिन्दुओं को गाली देना राहुल गांधी की पुरानी आदत
सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदुओं को गाली देना और उन्हें हिंसक तथा आतंकवादी बताना राहुल गांधी की पुरानी आदत रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हैं और ऐसे मानसिक रोगियों का कोई उपचार नहीं है। चौधरी ने कहा कि जैसी बातें राहुल गांधी ने संसद में कहीं, वह केवल एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही कह सकता है।
Read more: लोकसभा में दिए गए Rahul Gandhi के भाषण पर चली कैंची, हटाए गए विवादित शब्द
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की प्रतिक्रिया
स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने भी राहुल गांधी के ‘हिंदू समाज हिंसक होते हैं’ वाले बयान की निंदा की है। पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का संसद में यह बयान गैर जिम्मेदाराना और संविधान के विरुद्ध है। इससे पूरे देश के हिंदुओं का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस बयान के लिए देश और हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
Read more: Rajasthan: बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत, कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे
राहुल गांधी की दोहरी नीति पर सवाल
स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आगे कहा कि एक ओर राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर खुद को हिंदू बताने और उनके मार्ग पर चलने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा और आरएसएस के लोगों को हिंदू नहीं मानते। पांडेय ने इसे देश के सवा सौ करोड़ जनता का अपमान बताया और कहा कि देश की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
Read more: Kanpur: कार ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
राहुल गांधी ने भाषण के दौरान लगाया आरोप
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में संविधान, भारत के विचार और लोगों पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विचार का विरोध करने वालों पर कार्रवाई की गई और ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ पर हमला हुआ है। स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी।
Read more: NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा
सदन में दिए भाषण पर चली कैंची
सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया। भाषण की शुरुआत उन्होंने “जय संविधान” के नारे के साथ की। राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर कहा कि उन्होंने और देशवासियों ने मिलकर इसकी रक्षा की है और बीजेपी नेताओं को संविधान की चर्चा करते देखकर खुशी जाहिर की। लेकिन इन्हीं सब बातों के साथ ही राहुल गांधी ने कुछ बातें ऐसी भी कह दी जो हिंदुत्व की गरिमा को ठेस पंहुचा रही थीं। जिसके चलते उनकी कही कुछ बातों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।