Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) अपने पांचवें हफ्ते में है और हाल ही में हुए वीकेंड के वॉर में दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) के एविक्शन से सभी इमोशनल हो गए हैं. इसके अलावा सना सुल्तान (Sana Sultan) और अदनान शेख (Adnan Sheikh) भी घर से बेघर हो गए हैं. ट्रिपल एविक्शन से खेल में बड़ा बदलाव आया है. घर में झगड़े और बहसबाजी बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें थप्पड़बाजी और गाली-गलौच भी शामिल हैं, और अब धक्का-मुक्की की स्थिति भी पैदा हो गई है. बीते एपिसोड में शिवानी और कृतिका मलिक के बीच जोरदार बहस हुई.
Read More: SSC CGL 2024: आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई, ग्रुप B और C के 17,727 पदों के लिए जल्द करें अप्लाई
कंटेस्टेंट्स अपना गेम मजबूत करने में लगे हुए
बताते चले कि शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और कंटेस्टेंट्स अपना गेम मजबूत करने में लगे हुए हैं. हाल ही में शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. दोनों खाना बना रही थीं और इसी दौरान कृतिका ने शिवानी से कहा कि वह पहले शावर ले लें। शिवानी ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगी. इस बात पर बहस बढ़ गई.
कृतिका और शिवानी के बीच बहस
कृतिका ने शिवानी से कहा कि वह शावर ले लें क्योंकि वे खाना बना रही हैं. इस पर शिवानी नाराज हो गईं और बोलीं कि वे सुबह का खाना नहीं बना रही हैं, बल्कि शाम का खाना बना रही हैं. कृतिका ने घरवालों को बताया कि उन्होंने देखा कि शिवानी पैर पर खुजली कर रही थीं और इसके बाद खाना बनाने लगी. शिवानी ने इसे गलत बताया और दोनों के बीच तगड़ी बहस हुई. इस दौरान शिवानी ने कृतिका को छुआ, जिससे कृतिका ने शिवानी को धक्का दे दिया.
फिजिकल फाइट ने सभी को चौंका दिया
लड़ाई के दौरान शिवानी के हाथ में चाकू था, जिसे लवकेश कटारिया पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस फिजिकल फाइट ने सभी को चौंका दिया है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगला एविक्शन शिवानी या कृतिका में से किसी का हो सकता है.
रणवीर शौरी और कृतिका की हाइजीन पर चर्चा
इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) और कृतिका हाइजीन पर चर्चा कर रहे हैं. कृतिका ने कहा कि शिवानी के बेड के पास ग्लास और कपड़े पड़े रहते हैं. इस पर रणवीर ने कहा कि आधा टाइम तो वह कुछ नहीं बोलते क्योंकि वह क्लेश नहीं चाहते. वह चुपचाप चीजों को अपनी जगह पर रख देते हैं. अरमान मलिक (Armaan Malik) ने भी कहा कि वह कई बार लोगों को चीजें अपनी जगह पर रखने के लिए कह चुके हैं लेकिन कोई सुनता नहीं. उन्होंने कहा कि फिर उन्हें बोलना पड़ेगा तो ऐसा लगेगा कि वह वीडियो के लिए कर रहे हैं.
Read More: BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर फिर हमला,भारत विरोधी नारे,खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप