Bigg Boss 11: कलर्स पर चल रहे है रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स को गधराज को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा था। अब ‘बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11’ भी कानूनी दावपेंच का शिकार हो गया है। कर्नाटक राज्य महिला आयोग और कर्नाटक पुलिस ने मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है।आरोप है कि,शो में महिला कंटेस्टेंट्स की गोपनीयता भंग हुई है।
Bigg Boss Kannad 11 में ‘स्वर्ग और नरक’ नाम से वीकली टास्क हुआ था।इसमें अलग-अलग ग्रुप बने थे। कुछ सदस्यों को ‘जेल’ में रखा गया।महिला आयोग की तरफ से शिकायत में कहा गया है कि,इस टास्क में फीमेल सदस्यों की निजता का उल्लंघन हुआ है।
मेल कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर किया बाथरूम!
पुलिस सूत्र का कहना है कि,फीमेल सदस्यों को मेल कंटेस्टेंट्स के साथ बाथरूम शेयर करना पड़ रहा था साथ ही खाने-पीने और साफ-सफाई में भी कोताही बरती गई है।
कंटेस्टेंट्स ने किया इनकार
हालांकि, जब कंटेस्टेंट्स से पूछताछ हुई तो उन्होंने किसी भी तरह के ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन से इनकार किया है। उन्होंने ये भी कहा कि बिना उनकी मर्जी और सहमति के उनके ऊपर कुछ भी थोपा नहीं गया है।
करीब 10 साल से इस शो को होस्ट कर रहे साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘#BBK11 के प्रति दिखाए गए शानदार रिस्पॉन्स के लिए आप सभी का धन्यवाद। TVR (नंबर) शो और मेरे प्रति आप सभी के प्यार के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। साथ में 10+1 साल का सफर शानदार रहा है।’
Read More:चेहरे से एक्ने साफ कर देगा नीम से बना फेस वॉश, घर पर ही नीम की मदद से बनाएं ये फेस वॉश
‘BBK के होस्ट के तौर पर यह मेरा आखिरी सीजन होगा’
किच्चा सुदीप ने आगे लिखा, ‘और अब समय आ गया है कि मैं आगे बढ़ूं और जो मुझे करना है वो करूं। BBK के होस्ट के तौर पर यह मेरा आखिरी सीजन होगा, और मुझे सच में विश्वास है कि मेरे फैसले का उन सभी लोगों द्वारा सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने इतने सालों में BB शो को फॉलो किया है। आइए इस सीजन को बेहतरीन बनाएं और मैं भी आप सभी का भरपूर मनोरंजन करूंगा।’
Read More:India Canada Crisis: कनाडा पुलिस का बड़ा आरोप,बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे भारत के एजेंट!
‘बिग बॉस 18’ में गधराज
इस सीजन में 19वें कंटेस्टेंट के रूप में गधराज (गधे) की एंट्री हुई थी, लेकिन एनिमल वेलफेयर के लिए काम करने वाली संस्था PETA ने इस पर आपत्ति जताई थी और मेकर्स को लेटर लिखा था। इसके बाद गधे की रिहाई कर दी गई।