देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की वजह से विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट की शुरूआत आज से हो गई है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। वहीं इस सत्र की शुरुआत से पहले PM Modi ने संसद के बाहर अपना एक बयान दिया, जिसमें उन्होनें कहा कि- , “इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था।
उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है।”
Read more : Gyanvapi मामले में हिंदू पक्ष को मिला पूजा का हक,तो Asaduddin Owaisi ने जताई नाराजगी
2024 लोकसभा चुनाव को एजेंडा भी सेट कर गए”
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि- ” जिन्होंने सिर्फ नकारात्मक हुड़दंग शरारत पूर्ण व्यवहार किया होगा उनको शायद ही कोई याद करे। पीएम मोदी ने जाते-जाते सबको मेरा राम-राम बोलकर 2024 लोकसभा चुनाव को एजेंडा भी सेट कर गए।”
Read more : ‘विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना,BJP की टूल किट का हिस्सा’ED के एक्शन पर इंडिया गठबंधन का तंज
“ये बजट सत्र पश्चाचाप का भी अवसर है..
पीएम मोदी ने आगे कहा, – “आशा करता हूं कि पिछले 10 साल में जिसको जो रास्ता सूझा, वैसा संसद में अपना-अपना काम किया।जिनको आदतन हुडदंग का स्वभाव बन गया है। आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीर हरण करते हैं, वैसे सांसद इस आखिरी संत्र में जरूर आत्म निरीक्षण करेंगे, वे संसद के आखिरी सत्र में होंगे।ये बजट सत्र पश्चाचाप का भी अवसर है, इसको जाने मत दीजिए।”
Read more : अंतरिम बजट के पहले दिन लगा महंगाई का झटका,14 रुपये बढ़ी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
विपक्ष के सांसदों पर तंज..
उन्होंने ये भी कहा कि-, “मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनका आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं, तब जरूर आत्मनिरीक्षण करेंगे कि 10 साल में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें, किसी को याद नहीं होगा कि जिन्होंने इतना हुड़दंग किया,मैं मानता हूं कि एक बड़ा वर्ग लोकतंत्र प्रेमी उस व्यवहार की सराहना करेंगे, जिन्होंने सकारात्मक होकर सरकार की तीखी आलोचना की।”
Read more : परीक्षा पेपर लीक पर केंद्र सरकार का सख्त रवैया,शिकंजा कसने के लिए जल्द लाएगी कड़ा कानून….
यह नारी शक्ति के अहसास का पर्व है..
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि- ” इस नए संसद भवन में आयोजित पहले सत्र के अंत में संसद ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया और वह निर्णय था- ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम।’ 26 जनवरी को हमने देखा कि कैसे देश ने नारी शक्ति के शौर्य, पराक्रम और संकल्प को अनुभव किया। बजट सत्र की शुरुआत में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का मार्गदर्शन और कल (गुरुवार) निर्मला सीतारमण जी द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा, एक प्रकार से यह नारी शक्ति के अहसास का पर्व है।”
Read more : ‘जो भी है राम उसको एक लक्ष्मण की आवश्यकता होती है’S.Jaishankar ने क्यों कही ये बात?
PM मोदी ने की नारी शक्ति की बात…
पीएम मोदी ने इस बजट सत्र से पहले नारी शक्ति की भी बात की उन्होंने कहा कि-” आज बजट सत्र के आरंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण होगा। इसके बाद कल निर्मला सीतारमण कल अंतरिम बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि – “आप तो जानते हैं कि जब चुनाव का समय निकट होता तो पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हैं। पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके समक्ष लेकर आएंगे। इस बार एक दिशानिर्देशक बातें लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हम सबके सामने कल अपना बजट पेश करने वाली हैं।”