चंदौली- अजीत पाठक
चंदौली: सर्विलांस व थाना बबुरी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पांडेयपुर के समीप से एक कंटेनर से दो करोड़ से अधिक का शराब पकड़ा उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में किया।
एसपी ने पुलिस को टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम देने की संस्तुति की इस दौरान उन्होंने ने बताया कि सर्विलांस स्वाट टीम व थाना बबुटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर पाण्डेयपुर यात्री सेड के पास ट्रक टेलर वाहन संख्या RJ24GA1817 को रोककर चेक किया गया। तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत दो करोड 18 लाख बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर पुलिस को धोखा देने के लिए गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा पंजाब एवं अन्य प्रान्तों से बिहार में बिक्री के अवैध शराब की तस्करी होता है। जिससे अच्छी खासी पैसे का आमदनी होता है। गिरफ्तार शराब तस्कर मोहन राम निवासी ढढनियाँ थाना बालेशर जिला जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला है।
Read More: विशाल मेगा मार्ट में बीस लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर…
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल श्याम जी यादव, प्रभारी स्वाट टीम शैलेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रेम प्रकाश यादव, राजेश यादव, अवधेश नारायण, देवेन्द्र सरो, आनन्द सिंह, मधुसूदन राय, नीरज मिश्रा, राणा प्रताप, चन्द्रशेखर यादव, अजीत सिंह, विजेन्द्र कुमार, अनुज वर्मा, मनीष कुमार, प्रितम कुमार, राहुल खरवार, गणेश तिवारी, अमित सिंह, कृष्ण कुमार यादव, मनोज यादव, सन्दीप कुमार, सत्येन्द्र यादव मौजूद रहे।