उन्नाव संवाददाता : चैतन्य त्रिपाठी
उन्नाव : यूपी के जिला उन्नाव के दही थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शातिर अंतर्जनपदीय चोरों गिरोह को नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया है । गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए और पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान एवं दो लोडर बरामद किए हैं। शातिर गिरोह के सदस्य अवैध असलहे के बल पर हाइवे किनारे खड़े ट्रकों /वाहनों में लदे सामान को पार कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैर जनपदों में भी चोरी, लूट की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
READ MORE : वाराणसी में वर्ड चैम्पियनशिप पावरबोट रेसिंग का होगा आयोजन..
उन्नाव की दही थाना पुलिस कई दिनों से सर्विलांस की मदद से चोर गिरोह पर नजर रख रही थी । रविवार की रात लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर दही थाना पुलिस व SOG टीम ने घेरेबंदी की । वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पुरवा तिराहा पर 2 लोडर के साथ 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस लाइन सभागार मे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि दही थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, दरोगा भीमशंकर मिश्र हमराह हेड कास्ंटेबल ज्ञान सिंह, सिपाही अंकुर तोमर, कृष्ण प्रताप, रोहित कुमार, विजय द्वारा पुरवा मोड़ तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान लोडर छोटा हाथी को रोका गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
जिसमें सवार पांच शातिर वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार निवासी नयापुरवा, किदवईनगर थाना जुही कानपुर नगर, जब्बार पुत्र रज्जाक निवासी नयापुरवा किदवईनगर थाना जुही कानपुर नगर, राहुल कुमार मिश्रा पुत्र अरून कुमार मिश्रा निवासी ग्राम व थाना छिवलहा जनपद फतेहपुर, गौतम राजपूत पुत्र रवी राजपूत निवासी शान्तिनगर थाना दीनहथा जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल, आलोक पाण्डेय पुत्र धर्मेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम खालियापुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर के वाहनों की तलाशी ली गई तो इनके पास से वाहनो मे तमंचा, तीन कारतूस, चोरी का बिजली का तार बोरी चना दाल अन्य सामान बरामद किया है ।
READ MORE : जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर फिर तनाव, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन..
आरोपियों पर पहले है बारह मुकदमे दर्ज
पूछताछ में पकडे गये शातिरो ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है और हम पाँचों लोग मिलकर कई अन्य जनपदों के रात्रि में रोड पर चलते हुए रोड के किनारे ढाबों पर खडे हुए ट्रकों के तिरपाल काटकर उनमें से सामान चोरी कर विभिन्न स्थानों पर राह चलते लोगों को बेंच देते है। बिजली के तार काटकर चोरी का भी कार्य करते हैं और उन्हे टुकडों में काट काट कर राह चलते कबाडियों को बेच देते है ।
पैसों को आपस में बांट लेते है। ASP ने बताया कि मुख्य आरोपी जब्बार पर गैंगेस्टर एक्ट समेत बारह मुकदमे अलग अलग थानो मे दर्ज है। गौतम राजपूत के खिलाफ उन्नाव और कानपुर मे पांच मुकदमे पंजीकृत है। वीरेन्द्र कुमार पर उन्नाव मे ही चार मुकदमे दर्ज है। आरोपी आलोक पर चोरी के चार अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त राहुल के खिलाफ भी चार मुकदमे दर्ज है।