Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पक्ष विपक्ष कमर कसना चालू कर दिए है। इसी बिच यौन शोषण के आरोप झेल रहे सांसद बृजभूषण ने लोकसभा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दि है। उन्होनें कहा है – लोकसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, मुझे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मैं हमेशा जनता से जुड़ा रहता हूं, इसलिए चुनाव को लेकर मेरे मन में कोई संशय नहीं रहता। कैसरगंज से ही मैं 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ूंगा।
Read more : ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण..
मेरा टिकट… क्या आप काटेंगे?’
उत्तर प्रदेश स्थित कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने आगामी आम चुनाव में अपना टिकट कटने के सवाल पर अहम प्रतिक्रिया दी है। बता दे कि लखनऊ के करीबी बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान जब टिकट कटने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- ‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट… क्या आप काटेंगे?’ उन्होनें कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे।
-केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे BJP सांसद
-मीडिया से बातचीत के दौरान की बयानबाजी
-पत्रकार के सवाल पर तिलमिलाएं BJP सांसद
-'कौन मेरा टिकट काटेगा, नाम बताओ…'#viralvideo #BJP4IND #BJP4UP #LoksabhaElection2024 #Brij #BhushanSharanSingh #PMModi #INDvAUS pic.twitter.com/DzcjgPqcPy
— Prime Tv (@primetvindia) September 25, 2023
Read more : ओवैसी ने राहुल गांधी को दी हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती..
संसद में गालीगलौज करने पर उन्होंने कहा कि..
बता दे कि BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली स्थित दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद का है जहाँ लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दक्ष्णि दिल्ली से BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली से अभद्र व्यवहार किया।
Read more : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल…
वहीं सांसद रमेश बिधुड़ी के संसद में गालीगलौज करने पर उन्होंने कहा कि दानिश अली पहले अपने गिरेबान में खुद झांक कर देखें। इस घटना के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं, उन्हें पीएम और गृहमंत्री के बीच में नहीं बोलना चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि दानिश अली जो रनिंग कमेंट्री करते हैं, वो भी गलत है।