Loksabha Election News : लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत से निकलकर एक और बड़ी खबर सामने आई है.जहां एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार को बड़ा झटका लगा है.ये झटका शरद पवार को चुनाव आयोग से लगा है.चुनाव आयोग ने अजित पवार वाली एनसीपी को ही प्रमुख माना है.चुनाव आयोग का ये फैसला शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.आपको यहां बता दें कि,चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अजित पवार गुट का अधिकार हो गया है।
Read more : भारतीय हॉकी के स्टार वरुण कुमार पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का लगा आरोप,मामला दर्ज..
SC का दरवाजा खटखटाएंगे शरद पवार!
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि,अब शरद पवार चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं क्योंकि सुप्रीमकोर्ट जाने के अलावा शरद पवार के पास पार्टी पर अधिकार पाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.कोर्ट का फैसला शरद पवार के पक्ष में आएगा या नहीं इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.ऐसे में उम्मीद ये जताई जा रही है कि,शरद पवार को शायद अब लोकसभा चुनाव में किसी अन्य निशान पर चुनाव लड़ना पड़े.एनसीपी शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का कहना है कि,वो चुनाव आयोग के फैसले को विस्तार से पढ़ने के बाद इस मामले में सुप्रीमकोर्ट का रुख करेंगे।
Read more : कांग्रेस नेता के घर ED का एक्शन, इन मामलों के वजह से हो रही कार्रवाई…
सुप्रिया सुले का केंद्र सरकार पर पलटवार
वहीं चुनाव आयोग द्वारा इस फैसले को लेकर शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले का कहना है कि,जो शिवसेना के साथ हुआ है वही हमारे साथ हुआ है…बस कंटेंट बदला है…इसके पीछे कौन है इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने तंज भरे लहजे में कहा कि,इसके पीछे कुछ अदृश्य शक्ति हैं।सुप्रिया सुले ने कहा कि ये तोड़मोड़ की राजनीति जो देश में चल रही है, वो संविधान से बाहर की है ये किसी भी लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हमारी सोच अलग हो सकती है लेकिन जिस तरह से आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल इस सरकार में हो रहा है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक पार्टियां तोड़ी जा रही है, परिवार तोड़े जा रहे है.अभी ये देश में ट्रेंड चल रहा है, उसके खिलाफ हमें लड़ना होगा।
Read more : Sonia Gandhi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये महंत…
संजय राउत ने कहा,’ये मोदी की गारंटी है’’
उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,अजित पवार को पार्टी की कमान मिलना मोदी की गारंटी है….आगे उन्होंने इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है, आपके पास विधायक या संसद सदस्य हो सकते हैं। अगर ये विधायक और सांसद कल चुनाव हार जाते हैं, तो पार्टी का क्या होगा? पूरा फैसला गलत और पक्षपातपूर्ण है। लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वाला फैसला है।आगे उन्होंने कहा कि,शरद पवार अभी भी पार्टी के संस्थापक हैं.वो चुनाव आयोग के सामने बैठते थे,चुनाव आयोग जानता है कि शरद पवार संस्थापक हैं, फिर भी पार्टी अजित पवार को दी गई है,ये मोदी की गारंटी है।
आपको बता दें कि, शरद पवार के हाथ से एनसीपी की कमान जाने पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.विपक्ष के कई बड़े चेहरे एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ऐसा माहौल बनाया हुआ है पूरे देश में कि पैसा फेक तमाशा देख, जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है, विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है… शरद पवार वरिष्ठ नेता है वे यह लड़ाई भी डटकर लड़ेंगे।”