उन्नाव संवाददाता : चैतन्य त्रिपाठी
उन्नाव : यूपी के जिला में सड़क हादसे में 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हुई है । आपको बता दें की उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध का बीमारी के चलते कानपुर के हैलट अस्पताल में निधन हो गया । अलसुबह मृतक का शव एंबुलेंस से उसकी पत्नी और बेटियां गांव जा रही थीं, तभी पुरवा थाना क्षेत्र के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी । हादसा इतना जोरदार था की एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए । वहीं हादसे में मृतक की तीन बेटियों और मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
READ MORE : WhatsApp ने लॉच किया शॉर्ट वीडियो का फीचर…
जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । एक्सीडेंट की सूचना पर पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने घायल बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । वहीं चारों मृतकों के शवों को मोर्चरी भिजवाया है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । वहीं बड़े हादसे की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह, सीओ पुरवा दीपक सिंह मौके पर पहुंचे । एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पुलिस कर्मियों को घटना को लेकर निर्देश दिए हैं ।
तड़के सुबह हुआ एक्सीडेंट
आपको बता दें की मौरावां थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौरावां के रहने वाले 73 वर्षीय धनीराम का कानपुर के हैलट अस्पताल में बीमारी के चलते इलाज चल रहा था, बीती देर रात इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है की मृतक धनीराम की पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजली, सुधा, रुचि शर्मा सहजनी एंबुलेंस से शव लेकर मौरावां स्थित अपने गांव जा रही थी । तभी पुरवा कोतवाली क्षेत्र के विलेश्वर मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि अलसुबह करीब पौने पांच बजे किसी अज्ञात वाहन से एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई । हादसे में एंबुलेंस का चालक दूर जा गिरा ।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं एंबुलेंस में सवार पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजलि, रुचि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई । एक्सीडेंट की सूचना राहगीरों ने पुरवा थाना पुलिस को दी । हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में पुरवा पुलिस, सीओ पुरवा दीपक सिंह मौके पर पहुंचे और घायल सुधा को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
वहीं मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । वहीं पुलिस एंबुलेंस चालक की तलाश में जुटी है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है । वहीं 4 की मौत की सूचना मिलते ही गांव में गम का माहौल है । परिजनों, रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं हादसे की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया ।
READ MORE : डॉ. संदीप गुलेरिया ने अलीगढ़ वासियों को किडनी संबंधित दी जानकारी…
एंबुलेंस चालक की तलाश जारी
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने एंबुलेंस चालक को तलाशने के निर्देश दिए हैं । वहीं एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की एक एंबुलेंस डेड बॉडी लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल से मौरावां के लिए सुबह तकरीबन साढ़े 4 से 5 के बीच जा रही थी, अज्ञात वाहन ने पुरवा के तुसरौर गांव के सामने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी है ।
हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने कहा की जो एंबुलेंस का ड्राइवर है वो बच गया है, उसकी तलाश की जा रही है । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की हादसे के कारणों की जांच का पता लगाया जा रहा है । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।