Kanpur: कानपुर में करोड़पति टीचर के हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई हैं। पुलिस ने करोड़पति टीचर की हत्या मामले में जांच-पड़ताल शुरु की, जिसके बाद पुलिस ने टीचर के बेटे के साथ पूछताछ की। बेटे से पूछताछ में पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। जिसमें बेटे ने पिता के हत्या के राज खोले हैं। साथ ही पुलिस को हत्या के आरोपी का भी पता चला है।
read more: Intelligence Bureau Recruitment 2023: ऑफिसर पदो की निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
करोड़पति टीचर की हत्या कर दी
आपको बता दे कि कानपुर में एक करोड़पति सरकारी टीचर राजेश की हत्या कर दी गई। कानपुर के कायला नगर में साल 2021 में अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने के लिए मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर को काम पर रखा था। काम के सिलसिले में शैलेंद्र राजेश के घर आता जाता था। राजेश की पत्नी घर में रहती थी, काम के सिलसिले में जब भी शैलेंद्र राजेश के घर आता तो उसकी मुलाकात राजेश की पत्नी के साथ होती थी।
शैलेंद्र को करोड़पति टीचर की पत्नी से प्यार हुआ
रोजाना शैलेंद्र जब राजेश के घर जाता तो उसकी मुलाकात राजेश की पत्नी से होती, ऐसे में शैलेंद्र को राजेश की पत्नी से प्यार हो गया। शैलेंद्र और राजेश की पत्नी रोजाना एक दूसरे से बातचीत करते। फिर धीरे-धीरे राजेश की पत्नी को भी शैलेंद्र से प्यार हो गया। दोनों के बीच अफेयर चलने लगा। जब भी राजेश घर में नहीं होता, तभी शैलेंद्र उसके घर के चक्कर काटता था और उसकी पत्नी के साथ मौज-मस्ती करता था।
read more: यूपी में युवाओं के लिए नौकरियों की बौछार…
राजेश ने शैलेंद्र को अपने घर आने पर रोक लगाई
इस पूरे मामले के बारें में जब राजेश को इस बात का पचा चला तो राजेश ने शैलेंद्र को अपने घर आने पर रोक लगा दी। जिसके बाद राजेश की पत्नी काफी ज्यादा गुस्सा गई और फिर शैलेंद्र और राजेश की पत्नी दोनों ने मिलकर राजेश को अपने प्यार के रास्ते से हटाने के बारें में प्लानिंग करने लगा। इसी साजिश के चलते राजेश की पत्नी ने अपने पती को एक बार खाने में जहर भी दिया था, लेकिन उस समय राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे की उसकी जान बच गई। फिर जब राजेश की पत्नी पिंकी को इससे भी संतोष नहीं मिला तो उसने अपनी पति की मौत की सुपारी भी दे डाली। लेकिन उस समय राजेश की किस्मत अच्छी थी, क्योंकि सुपारी लेने वाला उस समय पैसे लेकर भाग निकला था।
सरकारी टीचर और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता
आपको बता दे कि राजेश सरकारी टीचर होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। इसलिए पिंकी की नजर राजेश के पैसों पर भी थी। जिसको देखते हुए पिंकी ने दुबारा से पति की मौत की सुपारी दी शैलेंद्र के मिलकर। सुपारी देकर जान से मारने की कीमत चार लाख रुपए तय हुई। पिंकी ने ऐसा प्लान बनाया था, जिससे की किसी को भी शक ना हो कि ये हत्या हैं। उसने इस कदर साजिश रची जिससे की राजेश की मौत हत्या ना हो कर हादसा लगे। पिंकी ने ये सब इसलिए किया, जिससे की राजेश के नाम जो बीमा हैं वो उसकी मौत के बाद उसे मिल सके।
राजेश को कार से कुचल दिया
एक बार राजेश अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकला, तब शैलेंद्र और सुपारी वाले ने राजेश का पीछा किया और कार से कुचल दिया। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो पुलिस इसे हादसा समझ रही थी, लेकिन राजेश के भाई ने इसे हत्या बताया। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।
read more: SBI Recruitment 2023: सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों की निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
हत्या के दिन पिंकी ने शैलेंद्र से फोन पर बात की
पुलिस के जांच पड़ताल में ये पता चला कि पिंकी ने जिस दिन हत्या हुई हैं उस दिन शैलेंद्र के साथ फोन पर बात की हैं। इसके चलते पुलिस ने शैलेंद्र से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर पुलिस के सामने आया। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि शैलेंद्र और पिंकी के दो बेटे हैं। एक बेटे से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि राजेश जब घर से बाहर टहलने जा रहा था, तो पिंकी ने एक बेटे को बाथरुम में बंद कर दिया था। बेटे की चीखने चिल्लाने के बाद भी पिंकी ने जरा सी रहम नहीं खाई।