Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ होने का सबूत मिला है. पुलिस के पास आरोपियों से बरामद ऑडियो रिकॉर्डिंग और अनमोल बिश्नोई के ऑडियो सैंपल की फोरेंसिक जांच में पुष्टि हो चुकी है कि दोनों ऑडियो एक ही व्यक्ति के हैं.
जांच के दौरान बड़ा खुलासा
फायरिंग की घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से विकी गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि अनमोल बिश्नोई, फायरिंग करने वाले शूटरों से लगातार संपर्क में थे. जिसके बाद पुलिस ने उनके मोबाइल से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई के ऑडियो सैंपल लिए और दोनों सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे. जांच में पुष्टि हुई कि यह ऑडियो अनमोल बिश्नोई का ही है.
अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने 26 अप्रैल को दोनों शूटरों को बंदूक सप्लाय करने के आरोप में अनुज कुमार थापन और सोनू चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अनुज थापन ने 1 मई को जेल में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पांचवे आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया गया. बता दे कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सलमान और अरबाज खान के बयान दर्ज
आपको बता दे कि पूरी प्लानिंग के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, इस दौरान शूटरों को कुल 3 लाख रुपये मिले. बता दें कि घटना के कुछ दिनों बाद अरबाज ने अपने परिवार की ओर से एक बयान जारी किया. पोस्ट में, अरबाज ने कहा कि विशेष परेशान करने वाली घटना ने परिवार को प्रभावित किया है.
हाल ही में पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) और उनके भाई अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, सलमान का बयान करीब चार घंटे तक दर्ज किया गया, जबकि अरबाज का बयान दो घंटे से ज्यादा समय तक दर्ज किया गया.
मामले में आया नया मोड़
दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर बाइक पर आए कुछ लोगों ने गोलीबारी की थी. इस मामले की पुलिस जांच जारी है और अनमोल बिश्नोई की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलने के बाद केस में एक बड़ा मोड़ आया है.बता दे कि 14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग हुई थी.