Baba Siddique Murder: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की 3 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी इस हत्याकांड ने महाराष्ट्र समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मुंबई पुलिस के साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस (Mumbai Crime Branch Police) ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की।बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के शूटरों ने ली पुलिस ने वारदात के समय जिन दो शूटरों को गिरफ्तार किया था पूछताछ में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने को कबूला था।
Read More: Manipur में फिर से दहशत! उग्रवादियों ने किसानों को बनाया निशाना….महिला की हत्या से मचा हडकंप
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या में शामिल और मुख्य आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा को मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बहराइच के नानपारा इलाके के हांडा बसेहरी गांव से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में शिवा ने ऐसे राज कबूले हैं जिससे बाबा सिद्दीकी की हत्या का खुलासा करने में मुंबई पुलिस को आसानी होगी।शिवा ने पुलिस को बताया कि,बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा था इसके बदले में उसे 10 लाख रुपये और हर महीने अलग से कुछ पैसे देने की बात कही थी।
लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था शूटर
शिवकुमार ने बताया कि,वह और उसके साथी कई दिनों से बाबा सिद्दीकी के ऊपर कड़ी निगरानी कर रहे थे और हत्या के लिए सही दिन और समय का इंतजार कर रहे थे 12 अक्टूबर को जब देश भर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा था तो इस दौरान मुंबई में भी त्योहार का दिन होने के कारण भीड़भाड़ थी इस दिन पुलिस की व्यस्तता होने के कारण शूटरों ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद सभी शूटरों के जम्मू भागने की प्लानिंग थी लेकिन 2 शूटरों की गिरफ्तारी हो जाने के कारण प्लान को कैंसिल करना पड़ा।
Read More: Justice Sanjiv Khanna ने संभाला CJI का पद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद की शपथ
नेपाल भागने की फिराक में था शिवकुमार उर्फ शिवा
शूटर शिवा ने पूछताछ में कई और राज उगले हैं उसने बताया कि,हत्या करने से पहले वह लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था शुभम लोनकर ने स्नैपचैट पर कई बार उससे बात कराई थी घटना में शामिल वह और एक अन्य आरोपी धर्मराज कश्यप पुणे में रहकर स्क्रैप का काम करते थे।बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद शिवकुमार ने फोन को रास्ते में फेंक दिया और पुणे से झांसी होते हुए लखनऊ से बहराइच पहुंचा जहां से वह नेपाल भागने की फिराक में था इस दौरान इधर-उधर छिपते भागते हुए उसने गैंग के सदस्यों से दूसरों के मोबाइल फोन के जरिए बात की जिसमें उसके नेपाल में छिपने की व्यवस्था कर लेने की बात कही गई थी।
नेपाल भागने में मदद करने के 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार
यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि,शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में शिवकुमार के साथ अन्य चार आरोपी अनुराग कश्यप,ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है अब मुंबई पुलिस इन सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर हत्याकांड से जुड़े कई अन्य अनसुलझे पहलुओं का खुलासा जल्द करेगी।