Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को शुक्रवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली।लेकिन इसके बाद भी वह जेल की सलाखों से बाहर नहीं आ सकेंगे।सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी फिलहाल जेल में ही रहेंगे। हालांकि, आजम खान की पत्नी डाॅ. तजीन फात्मा जेल से बाहर आ जाएंगी।
Read more : कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता को सुनाई मौत की सजा,फार्म हाउस में दफनाए थे शव..
केवल आजम खान की सजा पर रोक
बता दें कि न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आजम खां, तंजीम और अब्दुल्ला आजम की जमानत मंजूर कर ली है और आजम खान की सजा का आदेश स्थगित कर दिया है। आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर यह फैसला सुनाया गया है । दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 14 मई को फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। कोर्ट ने आजम की सजा पर भी रोक लगा दी है। तंजीम फातिमा और अब्दुला आजम की सजा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इन्कार कर दिया। केवल आजम खान की सजा पर रोक लगाई गई है।
Read more : गर्मियों के दिनों में नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक,जानिए इसको पीने के फायदे…
7 साल की सुनाई गई थी सजा
रामपुर के निवासी और मौजूदा समय में रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम खान के लिए दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद सत्र अदालत ने 18 अक्टूबर 2023 को इस मामले में तीनों को सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
Read more : Deoria में सपा-कांग्रेस पर CM योगी का निशाना बोले-‘सपा ने तो राम भक्तों पर चलाई गोलियां’
सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे आकाश सक्सेना
हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद मुकदमे के वादी और रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान है, लेकिन वह फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में अब हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
Read more : स्वाति मालीवाल केस में बढ़ी बिभव कुमार की मुश्किलें,कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा…
इसलिए बनवाया था फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि आजम खान के बड़े बेटे अब्दुल्ला आजम ने चुनाव लड़ने के लिए दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे। इस मामले में रामपुर से भाजपा विधायक द्वारा उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई थी। मामले में अब्दुल्ला आजम के अलावा उनके पिता आजम खान और मां तंजीम फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था।