Input: Prerna
अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो, आपको एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सेटिंग्स के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। और अगर आप इसमें लपरवाही करते है तो कोई आजकल के युग में आपको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि, आजकल के डिजिटल युग में अगर आप लापरवाही करते है तो, कोई भी अनजान इंसान आपके डेटा तक पहुंचकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
Read more: यहां देखें सना खान के बेटे की पहली झलक…
जानें ये कुछ अहम सेटिंग्स….
- लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन के कंटेंट को हमेशा हाईड रखें. इससे आपका डाटा या इम्पोर्टेन्ट मैसेज कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ सकता है।
- हमारे स्मार्टफोन में कई ऐप्स होते हैं जिन्हें हम अलग-अलग जरूरतों के लिए डाउनलोड करते हैं। काम के वक़्त इन ऐप्स को कई तरह की परमिशन चाहिए होती है। काम हो जाने के बाद ये ऐप्स फोन में पड़े रहते हैं, साथ ही अलग-अलग डेटा को परमिशन ऑन होने की वजह से एक्सेस करते रहते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप ऐसे ऐप्स की परमिशन को पॉज कर दें। ये ऑप्शन आपको App Permission में मिल जाएगा।
- आप ऐप्स को अलग-अलग भाषा में अपनी सहूलियत के हिसाब से चला सकता हैं। तो, भाषा बदलने के लिए आपको App Language में जाना है और यहां कोई भी पसंदीदा भाषा चुन लेनी है
- हम सभी Auto-Fill ऑप्शन का इस्तेमाल पासवर्ड का दूसरे इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन के लिए करते हैं। लेकिन हम ऑटो-फिल को फिंगरप्रिंट लॉक से बैकअप नहीं करते. ऐसा करने के लिए गूगल अकाउंट में जाकर ऑटो-फिल ऑप्शन में आएं।
- ड्राइविंग मोड़ को ऑन रखें ताकि जब भी आप कार या बाइक चला रहे हों तो फोन साइलेंट हो जाए और आपको डिस्टर्बेंस न हों।
- ऐप्स के फालतू के नोटिफिकेशन को ऑफ करें ताकि आपको डिस्टर्बेंस न हो। ये काम आप ऐप्स के नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं।
- इन-ऐप्स पर्चेस आजकल कॉमन है। इसलिए पेमेंट को वैलिडेट करने के लिए बायोमेट्रिक को ऑन रखें ताकि तब भी पेमेंट हो तो आपकी परमिशन से हो और आपको इसकी जानकारी हो।
- थर्ड पार्टी ऐप्स को दिया एक्सेस समय-समय पर चेक करते रहें। यदि कोई ऐप आप यूज नहीं कर रहे तो उससे एक्सेस हटा दें ताकि आपका डेटा सेफ रहें।
- आप स्मार्ट चार्जिंग या अडेप्टिव चार्जिंग के ऑप्शन को ऑन रख सकते हैं। इससे आपकी बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी और आपका फोन एक पैटर्न के हिसाब से चार्ज होगा।