IPL 2024 CSK vs SRH:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला शुक्रवार यानी की आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। दोनों टीमों का मुकाबला आज राजवी गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होनी है। दोनों के बीच का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो सकता है। दोनों टीम की निगाहें जीत पर हासिल करने पर होंगी।वहीं आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद कि बात करें तो वो अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 163 रनों का बचाव करते हुए सात विकेट से भारी हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने शुरुआती तीन मैचों में से एक जीता है और वर्तमान में अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
Read more : घोषणा पत्र में ‘न्याय की बात,गारंटी का जिक्र’ लेकिन अमेठी में कौन होगा उम्मीदवार?सस्पेंस बरकरार
कौन सी टीम किस पर भारी?
चेन्नई ने इस सीज़न अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत मिली और 1 गंवाया है। दूसरी तरफ हैदराबाद ने भी 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हो सकी है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर हमारा प्रीडिक्शन मीटर तो यही कहता है कि डिफेंडिंग चैंपियन सुपर किंग्स घरेलू टीम पर हावी रहेगी।
Read more :Maneka Gandhi के बड़े-बड़े दावों पर विपक्षियों का वार! कहा-‘करोड़ों का प्रोजेक्ट अभी तक अधूरा’
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।