केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं कई के मरने की खबर आ रही है। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 35 लोग घायल हुए हैं।
कोच्चि : देश में एक बार फिर से संदिग्ध आतंकवादी हमला हुआ है। इसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये धमाके रविवार सुबह उस वक्त हुए जब ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
क्या हमास से है कनेक्शन…
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में उस वक्त कुछ यहूदी भी मौजूद थे। ऐसे में संभव है कि उनको निशाना बनाकर ही यह धमाका किया गया हो। एक दिन पहले ही मलप्पुरम में आयोजित रैली में हमास के पूर्व चीफ ने हिंदुत्व और यहूदियों के खिलाफ जहर उगला था। इसके बाद रैली का आयोजन करने वाले संगठन ने यह भी कहा था कि हमास भारत में कोई प्रतिबंधित या फिर आतंकी संगठन नहीं है।
Read more: CM योगी ने दी औरैया को करोड़ो की सैगात, महिला सम्मेलन में किया राम मंदिर का जिक्र…
आतंकवाद निरोधी दस्ता कलामासेरी पहुंचा…
#केरल
कलामासेरी में यहूदियों के एक सम्मेलन में हुआ विस्फोट
NSG और ATS अधिकारियों की टीमें केरल के कलामासेरी में विस्फोट स्थल पर पहुंचीं
एक की मौत, 23 घायल, 5 की हालत गंभीर होने की खबर #Kerala #KeralaBlasters #Blast #Kalamassery #BreakingNews pic.twitter.com/y4fvup9bmV
— Prime Tv (@primetvindia) October 29, 2023
विस्फोट यहोवा के प्रार्थना सभा के दौरान हुआ। धमाके के बाद अग्निशमन बल के जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट स्थल से एक जला हुआ शव बरामद किया गया है। केरल का आतंकवाद निरोधी दस्ता कलामासेरी पहुंच गया है।
डॉक्टर्स समेत मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द…
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को अस्पतालों में घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज में छुट्टी पर गए डॉक्टरों और नर्सों को तुरंत ड्यूटी पर शामिल होने के लिए कहा गया है। मंत्री ने कोट्टायम मेडिकल कॉलेज से जलने वाली टीम को तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश भी जारी किया है।
सीएम पिनाराई विजयन ने घटना पर जताया दुख…
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना से जुड़े विवरण एकत्र कर रहे हैं. सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी भी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।
अमित शाह ने CM विजयन से की बात, NIA करेगी जांच
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोटों के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया।