Sidhu Moosewala Case: साल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्वोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी। मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एनआईए (NIA) ने 17 जुलाई को बड़ा खुलाशा किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में आया है कि सिंगर मूसेवाला की हत्या में प्रयोग होने वाले हथियारों की सप्लाई पाकिस्तानी नागरिक ने की है।
पाकिस्तान ने मुहैया कराया था हथियारः
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रिपोर्ट के मुताबिक , सिंगर मूसेवाला की हत्या में जिन हथियारों का इस्तेंमाल किया गया था , उन हथियारों को किसी पाकिस्तानी नागरिक ने लॉरेंस विश्वोई गिरोह तक पहुंचाया था। हथियार सप्लाई करने वाला पाकिस्तानी नागरिक की पहचान हामिद के रुप मे हुई है। पाकिस्तान के हामिद नाम के आर्म्स तस्कर ने इन हथियारों की सप्लाई की थी। सूत्रों के अनुसार, हामिद ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बुलंदशहर निवासी गुर्गे को हथियार सप्लाई किया था। हामिद दुबई मे रहता है।
राइफल एएन-94 हथियार से हुई थी मूसेवाला की हत्याः
पिछले साल 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला (29) की लॉरेंस विश्वोई के गिरोह ने मनसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास 6 गैंगस्टरों ने दिनदिहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावारों ने मूसेवाला और उसके दो साथियों पर 2 मिनट 30 सेकेंड तक लगातार फायरिंग की थी। मूसेवाला हत्या में जिन हथियारों से गैंगस्टरों ने गोलियां बरसाई थी उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 हथियार और पिस्तौल का प्रयोग किया गया था। क्योंकि यह असाल्ट एएन-94 राइफल का प्रयोग केवल सशस्त्र सेनाओ द्वारा किया जाता है।
Read more: कद्दावर नेता दारा सिंह BJP में शामिल, दोगुनी हुई बीजेपी की ताकत!
हत्या के पहले मिले थे हामिद और अंसारीः
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने के अधिकारियों ने बताया पाकिस्तान के हामिद ने सिंगर की हत्या के लिए हथियार सप्लाई करने से पहले वह दुबई में लॉरेंस विश्वोई के गिरोह से मुलाकात की थी। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी शाहबाज अंसारी को कई बार दुबई जा चुका है। इसी बींच यात्राओं को दौरान वह एक पाकिस्तानी नागरिक फैजी खांन के संपर्क मे आया।
इसके साथ ही जांच एजेंसी ने बताया कि फैजी खान नाम का व्यक्ति ही शहबाज अंसारी को पाकिस्तानी नागरिक हामिद से मिलाया था। जो कि हथियारों की तस्करी करता था। एजेंसी की रिपार्ट के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक हामिद ने शाहबाज अंसारी को जानकारी दी कि वह सिंगर मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस विश्वाई गिरोह को असॉल्ट राइफल व अन्य हथियार सप्लाई करने जा रहे है।
तिहाड़ जेल में यूज करता फोन, लॉरेंस विश्वोईः
पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लॉरेंस विश्वाई तिहाड़ जेल के अन्दर बातचीत करने के लिए मोबाइल पर बातचीत करता था। विश्वोई ने मोबाइल से जिससे बात की थी वह कपूरथला जेल का कोई गैंगस्टर था। लॉरेंस विश्नाई ने सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या की साजिश जेल के अन्दर से बैठकर कर रची थी। लॉरेंस विश्वाई कई गैंगस्टरों के संपर्क मे था।