Loksabha Election 2024:देश इस समय चुनावी मोड में जा चुका है देश भर में 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं.ऐसे समय पर केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.जिसमें गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात कही है.दरअसल,मुख्य चुनाव आयुक्त को ये सुरक्षा टीएमसी के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियो के हंगामे और आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट को देखते हुए दी गई है.हालांकि,गृह मंत्रालय ने आईबी के खतरे की आशंका संबंधी इस रिपोर्ट की पूरी जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है।
Read More:डिप्टी CM ने कहा,”माफियाओं से अखिलेश यादव की रिश्तेदारी,हमारी माफियाओं से दुश्मनी”
कैसी होगी Z श्रेणी की सुरक्षा?
जेड श्रेणी सुरक्षा में प्रोटोकॉल के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए CRPF कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.इसमें राजीव कुमार के आवास पर तैनात 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले 6 निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और 3 शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल रहेंगे.इसके अतिरिक्त राजीव कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिफ्ट में 2 वॉचर और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक भी मौजूद रहेंगे।
Read More:हेलीकॉप्टर में खत्म हो गया ईंधन तो शहडोल में रुके राहुल गांधी,मौका देख पूर्व CM ने ली चुटकी
‘राजनैतिक विरोध एक बड़ी वजह’
राजीव कुमार की सुरक्षा को बढ़ाने का ये फैसला लोकसभा चुनाव से पहले चल रहे राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ती उथल-पुथल को देखते हुए लिया गया है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दल चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का अपना पुराना इतिहास भी रहा है।
Read More:BJP का धुआंधार प्रचार-प्रसार जारी लेकिन UP की इन 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकरार
कौन हैं राजीव कुमार?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं उन्होंने 15 मई 2022 में 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाला था और 1 सितंबर 2020 को उन्हें चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।