MS Dhoni No7 jersey retired : MS धोनी भारत के लिए सबसे सफल कप्तान रहें हैं, और वह दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट, T20 World Cup, ODI World Cup, और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाई है। महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहता है। महेंद्र सिंह धोनी से तो लोग प्यार करते ही है, साथ उनके जर्सी नंबर 7 के भी लोग दीवाने है, जर्सी नंबर 7 मतलब MS धोनी समझते है, वहीं जर्सी नंबर 7 को लेकर एक खबर सामने आ रहा है, धोनी की 7 नंबर की जर्सी को BCCI ने रिटायर करने का फैसला किया है।
Read more : Adani ग्रुप करेगी 8700 करोड़ रुपये का निवेश,अनुकूल माहौल के लिए की बिहार सरकार की तारीफ…
नंबर 7 जर्सी रिटायर करने का BCCI ने किया फैसला..
बताया जा रहा है कि BCCI ने यह फैसला धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल के बाद लिया है, साथ ही BCCI ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जो नंबर अपनी टीशर्ट पर पहना था, उसे रिटायर करने का फैसला किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी BCCI ने 2017 में जर्सी रिटायर करने का फैसला लिया था, BCCI ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सिग्नेचर 10 नंबर जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया था।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि..
सूत्रों के मुताबिक BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ( BCCI ने सभी खिलाड़ियों को पहले ही यह सूचना दे दी है कि अब उनके पास नंबर-10 के साथ-साथ नंबर-7 की जर्सी पहनने का भी Option नहीं बचा है, दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान खिलाड़ियों और नए आने वाले सभी युवा खिलाड़ियों को BCCI ने सूचित कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर-7 को युज ना करें, यहीं नहीं BCCI ने धोनी के द्वारा भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदान के कारण उनके जर्सी नंबर को रिटायर करने का निर्णय लिया है।