Big Cricket League: बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) का पहला सीजन काफी शानदार रहा, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अब यह लीग अपने अंतिम चरण में है और पहले सेमीफाइनल में इरफान पठान की मुंबई मरीन्स (Mumbai Marines) ने एमपी टाइगर्स (MP Tigers) को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सूरत में खेले गए इस मुकाबले में इरफान पठान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जहां इरफान ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल किया।
Read More: Team India Schedule: साल 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, यहां देखें कब किससे होगा मुकाबला
सेमीफाइनल में इरफान पठान का तूफानी प्रदर्शन

बताते चले कि, 21 दिसंबर को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में इरफान पठान ने अपनी टीम के लिए मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई मरीन्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने 9 ओवर में 58 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद इरफान पठान क्रीज पर आए और उन्होंने 31 गेंदों में 174 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इरफान के साथ-साथ मनप्रीत गोनी ने भी आकर मुंबई के स्कोर को बेहतर किया। उन्होंने 17 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल था। इस दमदार बल्लेबाजी के बाद मुंबई मरीन्स ने पहले पारी में 172 रन बनाकर एमपी टाइगर्स के सामने चुनौती रखी।
इरफान की गेंदबाजी से मुंबई को मिली जीत
मुंबई के द्वारा बनाए गए 172 रनों का पीछा करने उतरी एमपी टाइगर्स (MP Tigers) को शानदार शुरुआत मिली और उन्होंने 3 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, इसके बाद मुंबई मरीन्स ने शानदार गेंदबाजी से एमपी के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सबसे पहले साकेत शर्मा ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों में 34 रन बनाकर पारी की शुरुआत की, लेकिन वह आउट हो गए। इसके बाद एमपी टाइगर्स के अगले 4 विकेट जल्दी गिर गए।

एमपी टाइगर्स ने 19 ओवर में 156 रन बनाए और उसे अंतिम ओवर में 17 रन चाहिए थे। इस मुश्किल स्थिति में इरफान पठान ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली और उन्होंने महज 1 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इससे मुंबई को 15 रनों से जीत हासिल हुई और वह फाइनल में पहुंच गई।
फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अब मुंबई मरीन्स (Mumbai Marines) 22 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जीत की उम्मीदों को पूरा करने के लिए उतरेगी। इस शानदार जीत से मुंबई ने न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि इरफान पठान ने एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Read More: Anmolpreet Singh का रिकॉर्ड तोड़ शतक, बने भारतीय बैटरों में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी