Input-PRERNA
Lifestyle: अमेजन ने हाल ही में प्राइम डे सेल 2023 की बिग अनाउंसमेंट की है. बताया जा रहा है कि, यह सेल 15-16 जुलाई 2023 के बीच लगने वाली है. और इस सेल में आपके लिए शॉपिंग का बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है. जिसमें आपको भारी डिस्काउंट पर स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम किचन, फैशन और अन्य सेगमेंट के ढेरों प्रोडक्ट्स खरीदने के मौके मिलने वाले हैं.
कितने का मिलेगा डिस्काउंट
अमेजन प्राइम डे सेल 2023 में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक, होम और किचन पर 70 प्रतिशत तक, फैशन प्रोडक्ट्स पर 50-80 प्रतिशत तक, स्मार्ट टीवी और अप्लायंसेस पर 60 प्रतिशत तक, डेली एसेंशियल पर 60 प्रतिशत तक, बुक्स टॉय और किताबों पर 70 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा. अमेजन अपने ब्रांड्स पर भी 70 प्रतिशत तक का ऑफ देगा.
ट्रैवल टिकट पर भी बेनिफिट
अमेजन के इस मेगा सेल में फ्लाइट बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक, होटल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक ऑफ, बस की बुकिंग पर भी 10 प्रतिशत तक बैक, ट्रेन बुकिंग पर जीरो गेटवे चार्ज ऑफर किया जाएगा. इसके अलावा, फार्मेसी पर 35 प्रतिशत तक ऑफ मिलेगा. साथ ही अमेजन फ्रेश पर फ्री डिलीवरी और एक्स्ट्रा कैशबैक, कूपन सहित कई ऑफर मिलेंगे.
Read More: 12वीं पास स्टूडेंट्स कैसे बनाएं टूरिज्म में करियर
35 हजार रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट
अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस सेल में 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा. इस सेल में कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे. सेल में लाइव ऑफर्स में 5000 रुी पये तक का रिवॉर्ड कैशबैक भी ले सकते हैं. सेल में वन प्लस, सैमसंग, आईक्यू, एलजी, इंटेल, बोट रीयलमी सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.