Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो चुके हैं।वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी को कोई सदी का महानायक कहता है तो कोई उन्हें शहंशाह बुलाता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने चाहने वालों के लिए अक्सर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। आपको बता दे कि बिग बी अपने फैंस से मिलने के लिए जब भी जलसा के बाहर आते हैं तो नंगे पांव आते हैं। वह हमेशा फैंस से नंगे पैर ही मिलते हैं। वहीं इस बात के लेकर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फैंस से नंगे पैर मिलने के पीछे की वजह बताई थी।
Read more : श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज आएगा HC का फैसला
Read more : कांग्रेस सरकार के दौरान हमारी सीमा में घुसकर विस्फोट करना पाकिस्तान की आदत थी- अमित शाह..
ये है नंगे पैर मिलने की वजह..
अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में वह नंगे पैर नजर आ रहे हैं। इसके साथ बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था-वो मुझसे हमेशा पूछते हैं कि फैंस से मिलने के लिए नंगे पैर कौन बाहर जाता है? मैंने उनसे कहा- मैं जाता हूं, आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं… मेरे फैंस रविवार को मेरे लिए मंदिर होते हैं।तुम्हे उससे कोई प्रॉब्लम है?
Read more : श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज आएगा HC का फैसला
अपने करियर की शुरुआत में…
बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था, जो हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेता के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। अपने करियर की शुरुआत में बिग बी ने हाइट से लेकर अपनी आवाज तक के लिए काफी आलोचना झेली है। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनके चाहने वालों की कमी नहीं है।
अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्मों में किए गए दमदार अभिनय, किरदार और आइकॉनिक डायलॉग लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं।आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ ही हिंदी साहित्य में भी रुचि रखते हैं।
Read more : हमास-इजरायल के बीच जंग जारी, 3000 से अधिक लोगों की मौत..
अमिताभ की चमक आज भी बरकरार है..
80 के दशक के ज्यादातर स्टार्स धर्मेंद्र, जीतेंद्र जैसे सभी सितारों की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अमिताभ की चमक आज भी बरकरार है।अमिताभ बच्चन 2022 में 5 फिल्मों झुंड, रनवे 24, ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, गुड बाय में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गुजराती फिल्म ‘फकत महिला माटे’ में काम किया, आर. बाल्की की फिल्म चुप में कैमियो किया और प्रभास की फिल्म राधे-श्याम के नैरेटर बने।
2010 से अब तक 13 सालों में ही अमिताभ बच्चन ने कैरेक्टर रोल, लीड रोल और कैमियो समेत 52 फिल्मों में काम किया है। इनमें बुड्ढा होगा तेरा बाप, गुलाबो-सिताबो और झुंड जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनकी कमान अकेले अमिताभ ने संभाली थी।