अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो गया है। तो वही प्राण प्रतिष्ठा के 22 दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। यानी आज 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
Air India Express: शनिवार 30 दिसंबर यानि कि आज का दिन अयोध्या के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 12.15 मिनट पर अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर चुके है। दरअसल देश के तीन बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट शुरू होने जा रही है। अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले यह घोषणा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की है।
अयोध्या के इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है। तो वहीं एयरपोर्ट के उद्घाटन से ठीक पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये घोषणा बहुत ही अहम मानी जा रही है। ये घोषणा एयर इंडिया की ओर से शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को की गई है। एयरलाइंस ने कहा है कि 17 जनवरी 2024 से बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के लिए तो वहीं 30 जनवरी से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।
क्या है फ्लाइट की टाइमिंग…
बेंगलुरु से अयोध्या के बीच फ्लाइट के टाइम टेबल के बारे में जानकारी देते हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि 17 जनवरी को सुबह 8.05 मिनट पर पहली फ्लाइट का संचालन होगा, जो 10.35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से दिन में 3.40 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरकर से बेंगलुरु 6.10 मिनट पर पहुंचेगी। अयोध्या से पहली फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 11.05 मिनट पर उड़ान भरकर दिन में 12.50 पर कोलकाता पहुंचेगी। वहीं कोलकाता से दिन में 1.25 मिनट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ान भरकर अयोध्या दिन में 3.10 मिनट पर पहुंचेगा।
Read more: सपा ने UP की वीआईपी सीटों के लिए तय किए उम्मीदवार…चंद्रशेखर आजाद को समर्थन की बात
टिकट को कैसे बुक करें?
सभी फ्लाइट्स के टिकट को बड़ी ही आसानी से बुक किया जा सकता है। इसके आपको airindiaexpress.com पर जाकर टिकट बुक करना होगा।
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन…
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होगा। इस मंदिर को लेकर देश ही नहीं, विदेशों में रहने वाले भारतीयों में खासा उत्साह है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में साधु-संतों और कार सेवकों के परिजनों समेत कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।
इंडिगो पहले ही कर चुकी है फ्लाइट्स का ऐलान…
आज 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या के एयरपोर्ट का अनावरण किया और वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया। इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है। बता दें कि एयर इंडिया के साथ ही अयोध्या से इंडिगो की पहली फ्लाइट भी उड़ान भरने जा रही है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने साफ किया है कि यहां से कॉमर्शियल फ्लाइट का संचालन 6 जनवरी 2024 से शुरू होगा। इंडिगो ने कहा है कि 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या के बीच फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी।