Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के घर में हुई कथित मारपीट मामले में आज यानी कि शनिवार को बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। मालीवाल ने विभव पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
Read more : Swati Maliwal की मेडिकल रिपोर्ट में 4 जगह चोट लगने की पुष्टि,AAP ने Video जारी कर बताया नौटंकी
मालीवाल ने दर्ज किए गए बयान..
- बिभव ने मुझे कम से कम 7 से 8 बार थप्पड़ मारे। मैं चीख रही थी। मैं पूरी तरह से शॉक्ड थी।
- मेरी शर्ट को खींचा, शर्ट के बटन खुल गए। मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी।
- मैं बहुत दर्द में थी और मेरी शर्ट ऊपर आ रही थी लेकिन वह फिर भी मुझ पर हमला करता रहा।
- मैं बार-बार कह रही थी कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं और वह मुझे छोड़ दे क्योंकि मैं दर्द में हूँ लेकिन वो मेरे पेट पर लात मारता रहा।
- मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरा अपना चश्मा उठाया।
Read more : ‘पीएम मोदी लोगों को भड़काने का काम कर रहे’बोले मल्लिकार्जुन खरगे
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई
स्वाति मालीवाल जब बीते दिन दिल्ली पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने पहुंची तो उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो लंगड़ाते हुए चलती दिखाई दे रही है।
वहीं दिल्ली एम्स में हुई मेडिकल जांच के बाद आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें उनके शरीर पर आंख,चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है।स्वाति मालीवाल की रिपोर्ट मे साफ है कि,उनके बाएं पैर में चोट लगी है और दाहिनी आँख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं। स्वाति मालीवाल जब दिल्ली एम्स में मेडिकल जांच के लिए पहुंची तो उन्होंने बताया कि,उनके सिर में भी चोट लगी है।
Read more : ‘AAP की विश्वसनीयता शून्य नहीं माइनस में है’… स्वाति मालीवाल मामले पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार
क्या हुआ था 13 मई को?
वहीं आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, ‘स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई। उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है।
स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है। आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है।’ विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है।