हरदोई संवाददाता : हर्ष राज
हरदोई : यूपी के हरदोई में एसपी राजेश द्विवेदी का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिला है।दरअसल बेकाबू बस ने सड़क किनारे बेंच पर बैठे लोगों को टक्कर मार दी थी और फिर कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए नगर पालिका कूड़ेदान में टकरा गई थी। हादसे के बाद सड़क किनारे बैठे दो लोग और चालक गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे थे।इस दौरान गश्त पर निकले एसपी को सूचना मिली तो आनन-फानन एसपी स्थानीय पुलिस से पहले ही मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन घायलों को ई रिक्शा और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
READ MORE : भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेगी : अशोक सिंह
जख्मी लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सड़क हादसे में घायल लोगों भारी-भरकम भीड़ और एसपी राजेश द्विवेदी की घायलों को उपचार के लिए भिजवाने की था तस्वीरें कोतवाली शहर थाना क्षेत्र की हैं।आज शाम डीएम चौराहे से नुमाइश चौराहे की ओर एक बस तेजी के साथ जा रही थी।बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था लिहाजा बेकाबू बस ने पहले सड़क के किनारे बेंच पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारी फिर कुछ कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद नगरपालिका के कूड़ेदान में जाकर टकरा गई।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। हादसे में घायल लोगों के सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना किसी ने एसपी राजेश द्विवेदी को दी,गश्त पर निकले एसपी राजेश द्विवेदी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।
READ MORE : दाखिला मामले में सामने आयी निजी स्कूल लापरवाही, डीएम ने भेजा नोटिस …
जान बचाने वालों की एसपी ने सराहना
एसपी के पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस और सीओ भी मौके पर पहुंचे। मौके पर एसपी ने खुद खड़े होकर सड़क पर घायल होकर तड़प रहे लोगों को आनन फानन अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। एसपी राजेश द्विवेदी के खुद मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाने और सही समय पर उपचार मिलने के कारण उनकी जान बच जाने को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी की जमकर तारीफ हो रही है।