Swati Maliwal case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 4 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोर्ट में पेश होने से पहले बिभव कुमार को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।
Read more : कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता को सुनाई मौत की सजा,फार्म हाउस में दफनाए थे शव..
18 मई को CM आवास से हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और निजी सहायक रहे बिभव कुमार के ऊपर 13 मई को आप महिला सांसद ने आरोप लगाया था कि,सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई है.घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया जिसके बाद बिभव कुमार फरार हो गया लेकिन 18 मई को बिभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया।
Read more : गर्मियों के दिनों में नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक,जानिए इसको पीने के फायदे…
स्वाति मालीवाल ने इंटरव्यू में किया जिक्र
स्वाति मालीवाल ने इससे पहले एक साक्षात्कार में सीएम आवास में हुई मारपीट के बारे में विस्तार से बताया था.इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने बताया कि,जिस समय उनके साथ बिभव कुमार ड्राइंग रुम में मारपीट कर रहे थे उस वक्त दूसरे कमरे में अरविंद केजरीवाल मौजूद थे.मेरे साथ पिटाई हुई मैं चीखती रही लेकिन वो बाहर नहीं आए.यहां तक की अरविंद केजरीवाल ने एक बार भी मुझे फोन कर जानकारी लेना भी जरुरी नहीं समझा।हालांकि अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही थी उन्होंने कहा था इस मामले में न्याय होना चाहिए।
Read more : Deoria में सपा-कांग्रेस पर CM योगी का निशाना बोले-‘सपा ने तो राम भक्तों पर चलाई गोलियां’
4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
फिलहाल आम आदमी पार्टी की महिला सांसद के साथ सीएम आवास के अंदर हुई मारपीट को लेकर भाजपा लगातार आप पर हमलावर बनी हुई है.सीएम केजरीवाल के निजी सचिव रहे बिभव कुमार की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं उन्हें आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड पर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
इससे पहले बिभव कुमार की पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड को मंजूर किया था और उन्हें अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई थी…कोर्ट में वकील ने बिभव कुमार के लिए पारिवारिक सदस्यों से मिलने और चिकित्सा आधार पर किसी तरह की दवाई प्रदान करने की भी सुविधा देने की मांग की थी।