Swati Maliwal: दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ा दी गयी है। बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट करने का आरोप है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी
बिभव कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (Duty Metropolitan Magistrate) के समक्ष पेश किया गया था। जिन्होंने उनकी हिरासत अवधि को बढ़ा दिया है और दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया है कि 22 जून को वह उन्हें अदालत में पेश करें। शुक्रवार को अदालत ने जांच अधिकारी की अनुपस्थिति को देखते हुए बिभव कुमार की हिरासत को एक दिन के लिए यानी शनिवार तक बढ़ा दी थी। आपको बताते चले कि बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
बिभव कुमार के खिलाफ 16 मई को दर्ज एफआईआर में आपराधिक धमकी, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला और गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने से संबंधित जैसी धाराएं शामिल हैं। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी।
Read more: Lucknow स्टेट गेस्ट हाउस में संदिग्धावस्था में मिला योग टीचर का शव, मचा हड़कंप
हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल पर हमले से जुड़े मामले में बिभव कुमार की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। अदालत को बताया गया कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में डीवीआर और मोबाइल फोन की जांच लंबित है। बिभव कुमार के वकील ने उनकी हिरासत को अनावश्यक बताते हुए मामले की अगली सुनवाई जून में करने का अनुरोध किया।
Read More: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया चिड़ियाघर का निरीक्षण, शेर की जोड़ी को कराया बाड़े में प्रवेश
पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच अभी भी जारी है। बिभव कुमार को 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसके बाद उन्हें फिर से तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने जांच पूरी होने तक उन्हें हिरासत में रखने की आवश्यकता बताई है।
Read more: UP News: साक्षी महराज का छलका दर्द कहा-सरयू में लहू बहाने वालो का आज अयोध्या पर राज
क्या है पूरा मामला?
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वो 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पहुंची तो वो ड्राइंग एरिया में बैठी थी। उसी दौरान सीएम के पीए बिभव कुमार वहां आए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारे। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में इसकी शिकायत की और 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।