Gulshan Kumar’s Biopic: निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपने दिवंगत पिता गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ बनाने की तैयारी काफी लंबे समय से कर रहे है. हालांकि, किन्हीं कारणों से यह फिल्म अब तक नहीं बन पाई है..लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म की समयसीमा अभी तय नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अब यह भूषण की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.
Read More: Ayodhya में नवरात्रि के दौरान मांस और मदिरा की बिक्री पर योगी सरकार ने लगाई पाबंदी
निर्देशक और पटकथा में बदलाव

आपको बता दे कि पहले इस बायोपिक का निर्देशन सुभाष कपूर करने वाले थे, लेकिन अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा, फिल्म की पटकथा में भी कई महत्वपूर्ण संशोधन किए जा रहे हैं. इसके लिए लेखकों की एक नई टीम को भी जोड़ा गया है, जो पटकथा को नए दृष्टिकोण से तैयार कर रही है. फिलहाल फिल्म अभी लेखन स्तर पर है, और इस पर काम तेजी से चल रहा है.
रणबीर कपूर से हो रही बातचीत

बताते चले कि ‘मुगल’ की मुख्य भूमिका के लिए भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने ब्रह्मास्त्र फेम अभिनेता रणबीर कपूर से बातचीत शुरू की है. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि रणबीर ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन बातचीत अभी इतनी आगे नहीं बढ़ी है कि इसे पुख्ता तौर पर कंफर्म किया जा सके. रणबीर का साल 2026 तक का व्यस्त शेड्यूल भी इस फिल्म को लेकर सवाल खड़ा करता है. हालांकि, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) उन्हें इस बायोपिक में लेने के लिए उत्सुक हैं.
आयुष्मान खुराना और वरुण धवन भी हो सकते हैं विकल्प

अगर रणबीर कपूर किसी कारणवश इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाते, तो भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के पास अन्य विकल्प भी हैं. वे इस भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना और वरुण धवन से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं. दोनों ही अभिनेता अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और गुलशन कुमार के जीवन की इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है ‘मुगल’ की घोषणा

गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ की घोषणा सबसे पहले मार्च 2017 में की गई थी, जब सुभाष कपूर इसका निर्देशन करने वाले थे और अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था. हालांकि, रचनात्मक मतभेदों के कारण अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद, एक साल बाद आमिर खान अभिनेता और सह-निर्माता के रूप में इस प्रोजेक्ट से जुड़े, लेकिन सुभाष कपूर पर लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते आमिर ने भी इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली.
फिल्म को लेकर बढ़ती उम्मीदें

अब जब भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने की ठानी है, तो इस बात की उम्मीद है कि ‘मुगल’ जल्द ही अपनी फाइनल कास्टिंग और अन्य तैयारियों के साथ फ्लोर पर जाएगी. गुलशन कुमार की बायोपिक भारतीय संगीत उद्योग के उस शख्स के जीवन को पर्दे पर लाएगी, जिसने टी-सीरीज को एक छोटी सी म्यूजिक कंपनी से दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक बना दिया.