Bhopal AIIMS Vecancy 2023: अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। Bhopal AIIMS Vecancy में Bhopal AIIMS नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। Bhopal AIIMS के तहत नॉन फैकल्टी के 357 पदों पर वैंकेसी निकाली है। Bhopal AIIMS Vecancy 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (Bhopal AIIMS) की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद – 357
- हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड III): 106 पद
- लैब अटेंडेंट (ग्रेड II): 41 पद
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन: 38 पद
- फार्मासिस्ट (ग्रेड II): 27 पद
- वायरमैन: 20 पद
- सैनिटरी इंस्पेक्टर (ग्रेड II): 18 पद
- प्लंबर: 15 पद
- आर्टिस्ट (मॉडलर): 14 पद
- कैशियर: 13 पद
- ऑपरेटर (E&M): 12 पद
- जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर: 5 पद
- मैनिफोल्ड टेक्नीशियन (गैस भंडारी)/ गैस कीपर: 6 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 6 पद
शैक्षिक – योग्यता
Bhopal AIIMS में नॉन फैकल्टी पदों पर उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई डिप्लोमा/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ कॉमर्स में डिग्री के साथ ही अन्य योग्यताएं होनी चाहिए।
Read More: जल्द फैंस को मिलेगा जवान फिल्म का OTT रिलीज तोहफा
आयु – सीमा
भोपाल एम्स नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
आवेदन – शुल्क
Bhopal AIIMS में नॉन फैकल्टी पदों की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग/ उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देय होगी। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देय होगा। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
परीक्षा – पैर्टन
इस पदों पर भर्ती उम्मीदवारो के लिए सीबीटी में 100 प्रश्न पूंछे जाएंगे। जिसके 100 अंक होगे। पेपर 90 मिनट की अवधि का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। उम्मीदवारों के सीबीटी में मिले मार्क के आधार पर पदवार मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
चयन – प्रक्रिया
Bhopal AIIMS में नॉन फैकल्टी पदों पर उम्मीदवारो का चयन सीबीटी और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा। सीबीटी में कम से कम 35 फीसदी मार्क होना अनिवार्य है। स्किल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। दोनों चरणो में सफल होने के बाद उम्मीदवारो को दस्तावेज सत्यापन के लिए भेजा जाएगा।
वेतनमान
एसोसिएट प्रोफेसर – 138300 – 209200 रुपये (लेवल- 13A1+)
असिस्टें प्रोफेसर – 101500 – 167400 रुपये (लेवल- 12)
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग आयोग (7th CPC) के तहत सैलरी और भत्तों को लाभ मिलेगा।
Read More: Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के लिए चौकेंने वाला रहा वीकेंड का वार…
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले Bhopal AIIMS की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in.पर जाएं।
- अब आवेदन फॉर्म भरें।
- अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
- अब मांगे गए दस्तावेज को सही साइज में स्कैन कर अपलोड करें
- अब आवेदन के बाद फीस समिट करें।