Kolkata rape, murder case: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore), जो अक्सर अपने बयानों और सत्ता पक्ष पर तीखे हमलों के लिए जानी जाती हैं. नेहा सिंह राठौर इस बार कुछ अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर कोलकाता (Kolkata) में महिला डॉक्टर के साथ हुए बर्बर रेप और हत्या को लेकर कड़ा प्रहार किया है.
रेप कांड पर नेहा राठौर का ममता बनर्जी पर आरोप
बताते चले कि नेहा राठौर (Neha Singh Rathore) ने कोलकाता (Kolkata) में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना पर ममता बनर्जी की सरकार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, “सिर्फ भाजपा को दोष देने से कुछ नहीं होगा, ममता बनर्जी जी! जिस बेरहमी और क्रूरता से महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार किया गया, और फिर उसे आत्महत्या के रूप में दिखाने की कोशिश की गई, वह आपकी सरकार पर धिक्कार है.”
कोलकाता के अस्पताल में हुई दर्दनाक घटना
कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई इस बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले बताया गया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें तीन घंटे तक बेटी को देखने नहीं दिया गया. तीन घंटे बाद जब परिजनों ने अपनी बेटी को देखा, तो मां बेसुध हो गई. परिजनों को केवल एक तस्वीर क्लिक करने की अनुमति दी गई, जिसमें पीड़िता के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और उसके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था. उसके पैर 90 डिग्री पर मुड़े हुए थे, जो केवल पेल्विक गर्डर टूटने पर ही हो सकता है.
Read More: Mumbai में Hit And Run: तेज रफ्तार SUV का कहर, वर्सोवा बीच पर सो रहे रिक्शा चालक को कार ने कुचला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बर्बरता की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की कि पीड़िता के साथ अत्यधिक बर्बरता की गई थी. आरोपी संजय रॉय ने उसे इतनी जोर से मारा था कि उसका चश्मा टूट गया और कांच उसकी आंख में चला गया. इसके बाद, आरोपी ने पीड़िता को बुरी तरह से घायल कर उसके साथ रेप किया और फिर सुबह 3-5 बजे के बीच उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
बीजेपी और डॉक्टरों में आक्रोश
इस घटना को लेकर बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है. वहीं, देशभर के रेजीडेंट डॉक्टरों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस घटना के बाद मेडिकल संस्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. कोलकाता (Kolkata) रेप कांड ने न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) की तीखी प्रतिक्रिया ने ममता बनर्जी सरकार के प्रति गुस्से को और भड़का दिया है. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इस मामले में न्याय कब और कैसे मिलेगा.
Read More: Vinesh Phogat मामले में CAS के फैसले की देरी पर भड़के अभिनव बिंद्रा…’धैर्य बनाए रखने का किया आग्रह’