Bharat Ratna: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव के अलावा हरित क्रांति के जनक डॉ.एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न का सम्मान मिलने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी खुशी जताई है लेकिन अपनी इस खुशी के बीच मायावती ने दलितों के मसीहा और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के लिए भारत रत्न देने की मांग कर दी है.मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है,लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं.सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।
read more: भाजपा OBC मोर्चा का प्रदर्शन: कलेक्ट्रेट के सामने फूंका Rahul Gandhi का पुतला
मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की
Mayawati ने एक और पोस्ट में कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग करते हुए लिखा है,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वीपी सिंह जी की सरकार द्वारा भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया.उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं.उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।मायावती ने लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्वेत पत्र और कांग्रेस के ब्लैक पेपर को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर अपना निशाना साधा है.
read more: Loksabha में पेश श्वेत पत्र में वित्त मंत्री ने गिनाए UPA सरकार के बड़े घोटाले
जनहित एवं जनकल्याण कैसे संभव?
मायावती ने कहा,कांग्रेस और भाजपा के बीच अगले लोकसभा चुनाव से पहले गंभीर आरोपों-प्रत्यारोपों की आपाधापी,ब्लैक पेपर और श्वेत पत्र आदि जारी करके एक-दूसरे को गलत एवं जनविरोधी साबित करने का खेल चुनावी स्वार्थ के सिवाय कुछ भी नहीं ऐसी संकीर्ण राजनीति से देश व जनहित एवं जनकल्याण कैसे संभव?खासकर ऐसे समय जबकि करोड़ों लोग जबरदस्त महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी, किसानों की बदहाली तथा ग्रामीण भारत की दुर्दशा आदि के तनावपूर्ण जीवन से लगातार त्रस्त हैं, जिससे देशहित भी प्रभावित है, सभी स्वार्थ को त्याग कर देश की अति-चिन्तनीय राष्ट्रीय समस्याओं पर संगठित प्रयास बहुत जरूरी है।
क्या बोली मायावती?
मायावती ने आगे कहा कि,वास्तव में लोगों की प्रति व्यक्ति आय में आपेक्षित वृद्धि न होना किन्तु बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों का दिन दोगुनी व रात चौगुनी धनवान होना, एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाना, इनके बैकलॉग को नहीं भरना, विश्व बाजार में रुपये का अवमूल्यन जारी रहने व आम जनजीवन आदि में भ्रष्टाचार में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं आना कुछ जनहित के ऐसे खास मुद्दे हैं जो लोगों को विचलित करते रहते हैं, और जो देश को उसके समतामूलक कल्याणकारी विकास के अति-महत्वाकांक्षी उद्देश्य से दूर कर रहे हैं और साथ ही भाजपा को कांग्रेस राज जैसी बुराइयों वाला साबित कर रहे हैं
read more: लोकसभा चुनाव से पहले किसान फिर बढ़ाएंगे सरकार की टेंशन!16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान
चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग सपा ने की थी-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर बधाई देते हुए कहा है,चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी.जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है, मैं उन सब को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने दादा और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर अपनी खुशी जताई है.
जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा दिल जीत लिया…इसके बाद जयंत चौधरी ने अपना एक बयान जारी करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,भारत सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि,इससे बहुत बड़ा संदेश देश में गया है,देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं.पीएम मोदी ने साबित किया है कि,वे देश की मूलभावना सो समझते हैं….जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वो फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।
read more: प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोबारा रामलला की नगरी पहुंचे Amitabh Bachchan…