भागलपुर संवाददाता- नीतीश कुमार शर्मा…
भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के द्वारा सावन माह के प्रथम सोमवार को बरारी सीढ़ी घाट से जलभर कर हजारों कवड़ियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह एवं कार्यक्रम सयोजक मंजीत सिंह कुशवाहा ने जिछो दुर्गा मंदिर स्थिति भव्य शिव मंदिर मे जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना किया। इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
हर हर मोदी घर घर मोदी…
जिला अध्यक्ष संतोष साह ने पूजा अर्चना करने के बाद कहा की भगवान शिव के प्रति मोदी जी का अगाध प्रेम भी कही छुपा नहीं हैं। यह महसूस कर रहा हूं कि 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प से महादेव प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विश्व के अनेक देशों में सम्मान मिला है। इससे भारतवासी गर्वित,आनंदित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी अभिनन्दन के पात्र हैं।सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की अपनी नीति पर कायम है।उन्होंने कहा सरकार की हर योजना गरीब के जीवन में खुशहाली ला रही है। लोक कल्याण का हर कार्य आज बिना किसी भेद भाव के किया जा रहा है।
पूरे सावन भागलपुर ज़िलें के प्रशिद्ध शिव नगरी में जलापर्न कार्यक्रम किया जायेगा…
कार्यक्रम सयोजक मंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश को एक मजबूत सरकार की सख्त जरूरत है।मैं यह मानता हूं कि एक मजबूत सरकार का मतलब मूल रूप से एक मजबूत नेता होता है इसलिए मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत 2024 में है।
मोदी जी को मिले सम्मान अद्भुत, अभूतपूर्व और दुर्लभ होने के साथ ही इस बात का प्रतीक है कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया के देश अब भारत को अपना लीडर मानने लगे हैं।
Read more: बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले पर F.I.R, अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना
मोदी को केंद्र की सत्ता संभाले 9 साल हो गए…
कार्यक्रम संरक्षक सह भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा कि पीएम मोदी में लोगों का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हमारा दृढ़ विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता संभाले 9 साल हो गए हैं.ये 9 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और आम जनता को समर्पित रहे हैं. इस दौरान केंद्र सरकार कई ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई जिनसे आम लोगों को बेहद लाभ पहुंचा है। यात्रा में शिव रूप में भाजपा नेता नीतून सिंह एवं भारत माता के रूप में प्रज्ञा भारती उपस्थित रही।
इस दौरान फूल,फल, बेलपत्र, दूध, दही, घृत,शहद और चीनी से रुद्राभिषेक पूजा आचार्य लक्ष्मण व शरद जी के द्वारा किया गया।
जलार्पण व भव्य पूजा के बाद भाजपा परिवार ने सभी श्रद्धांलु गणो क़ो प्रसाद वितरण किया…
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर, विजय कुशवाहा,राजेश टंडन,मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,रूबी दास,प्रवक्ता कुमार श्रवण,प्रकाश साह,विनीत भगत सहित भाजपा परिवार और समाजवासी सहित हजारों श्रद्धांलु ने जलअर्पण किया और पुनः मोदी प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।