Bengaluru News: बचपन से हम अपने आस-पास और परिवार में यही सुनते आए हैं लालच बुरी बला है लेकिन यही लालच अगर हमारी जान पर बन आए तो जाहिर है बचपन से जिस कहावत को हम सुनते आए हैं उसको झूठलाया नहीं जा सकता है। एक ऐसा ही लालच से जुड़ा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है जहां कुछ लड़कों ने अपने दोस्त को ऐसा लालच दिया जिसके चलते उसकी जान तक चली गई।
Read more: Notice to Wikipedia: भारत सरकार का विकिपीडिया को नोटिस, जानें क्या है विवाद?
शर्त जीतने की जिद पर गंवाई जान
दरअसल यह पूरा मामला बेंगलुरु के कोनानकुंटे का है जहां 32 वर्षीय शबरीश को उसके दोस्तों ने एक शर्त में जीतने पर ऑटो देने का लालच दिया। जिसके बाद शबरीश ने उस शर्त को स्वीकार कर लिया और जैसा उसके दोस्तों ने करने को कहा वह राजी हो गया। 31 अक्टूबर को शबरीश और उसके दोस्त भी आम लोगों की तरह दिवाली का त्योहार लेकिन शबरीश को क्या मालूम था कि,यह उसकी आखिरी दिवाली होगी उसके दोस्तों ने शराब के नशे में शबरीश के सामने शर्त रखी कि,अगर वो पटाखे के डिब्बे के ऊपर बैठ गया तो जीतने पर उसको ऑटो देंगे।
दोस्तों ने ऑटो का लालच देकर किया राजी
पटाखे के डिब्बे पर शबरीश बैठा तो उसके दोस्तों ने उसमें आग लगा दी और जैसे ही उसमें विस्फोट हुआ शबरीश गश खाकर नीचे गिर गया घायल अवस्था में शबरीश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिनों के बाद उसने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,शबरीश पटाखे के डिब्बे के ऊपर बैठता है और उसके कुछ दोस्त उसमें आग लगा रहे होते हैं और जैसे ही पटाखे के डिब्बे में विस्फोट होता है शबरीश घायल होकर वहीं गिर जाता है।
Read more; Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला!, ‘हर निजी संपत्ति पर सरकार का अधिकार नहीं’
आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस का कहना है कि,लालच में आकर शबरीश ने इस तरह की शर्त को स्वीकार कर लिया जिसके कारण उसकी जान चली गई। शबरीश के दोस्तों ने उसको चैलेंज दिया था कि,अगर वह पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठकर दिखाएगा तो शर्त जीतने पर उसको ऑटो दिलाएंगे बेरोजगार शबरीश इस पर तैयार हो गया और पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठ गया।