Virat Kohli: कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने रविवार देर रात को शहर के कई पबों के प्रबंधन पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है. इनमें क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला One8 Commune पब भी शामिल है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में है. इस बीच ही भारत में उनके पब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.
Read More: Hathras मामले में SIT रिपोर्ट पर CM योगी का बड़ा एक्शन SDM समेत 6 अधिकारी सस्पेंड
One8 Commune पब पर कार्रवाई
बताते चले कि 6 जुलाई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि वन8 कम्यून पब नियमों के खिलाफ 1:20 बजे तक खुला था. क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन ने इस पब के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्त पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि यह पब देर रात तक चल रहा है. सब-इंस्पेक्टर जब रात 1:20 बजे पब पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पब में ग्राहक मौजूद थे. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.
अन्य पबों पर भी कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि One8 Commune पब के अलावा तीन अन्य पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इन पबों के प्रबंधन ने भी नियमों का उल्लंघन किया और देर रात तक अपने पब खुले रखे.
Read More: Azam Khan के हमसफर रिसॉर्ट पर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया था अवैध कब्जा
One8 Commune पब की स्थिति
आपको बता दे कि One8 Commune पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला एक प्रतिष्ठित पब है, जिसका संचालन दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी होता है. बेंगलुरु में इस क्लब को पिछले साल खोला गया था. यह कस्तूरबा रोड पर स्थित रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर मौजूद है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के नजदीक है.
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
बेंगलुरु पुलिस का यह कदम शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य नियमों का पालन सुनिश्चित करना और शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। रात के समय पबों के खुला रहने से नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इसलिए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है.
कानून का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बेंगलुरु में पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर के अन्य पबों और उनके प्रबंधन को भी सतर्क कर दिया है. अब उन्हें नियमों का पालन करना होगा और निश्चित समय पर अपने पब बंद करने होंगे. पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Read More: बजट सत्र से पहले अन्नदाता को बड़ी उम्मीद!पहले बजट पर देश की नजर,22 जुलाई से होगी सत्र की शुरुआत