Bengaluru News: यूपी के मेरठ हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं पड़ा था कि औरैया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां 37 साल के रियल एस्टेट कारोबारी लोकनाथ सिंह की उनकी पत्नी और सास ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
शनिवार को मिली सूचना, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम को तब सामने आई जब चिक्कबानावारा के एक सुनसान इलाके में एक कार में लोकनाथ की लाश मिली। नॉर्थ बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) सैदुल अदावथ ने बताया, “हमें 112 पर एक डिस्ट्रेस कॉल आई, जिसमें लाश मिलने की सूचना दी गई थी। हम तुरंत जांच में जुटे और हत्या के आरोप में लोकनाथ की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया।”
हत्या की साजिश रची
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने पहले लोकनाथ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं, ताकि वह बेहोश हो जाए। इसके बाद, उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया और फिर वहां से फरार हो गए।
अवैध संबंध और कारोबारी लेनदेन थे हत्या के मुख्य कारण

पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे लोकनाथ के कथित अवैध संबंध और कारोबारी गतिविधियां मुख्य कारण थीं। बताया जा रहा है कि लोकनाथ की शादी पिछले साल दिसंबर में कुनीगल में हुई थी। हालांकि, वह अपनी पत्नी से दो साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनके बीच उम्र का बड़ा अंतर था, जिससे दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध किया था। यह रिश्ता दोनों पक्षों से छिपा हुआ था, और शादी के बाद लोकनाथ ने अपनी पत्नी को उसके मायके में छोड़ दिया था।
खराब रिश्ते और परिवार में तनाव की वजह से हत्या की साजिश

दो हफ्ते पहले ही लोकनाथ की पत्नी के परिवार को उसकी शादी के बारे में पता चला। इस दौरान, उन्हें लोकनाथ के कथित अवैध संबंधों और गैरकानूनी कारोबार के बारे में भी जानकारी मिली। लोकनाथ और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते शादी के बाद से ही खराब हो गए थे। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और तलाक की नौबत आ चुकी थी। लोकनाथ ने अपनी ससुराल वालों को धमकी दी थी, जिससे गुस्साई पत्नी और उसकी मां ने मिलकर हत्या की साजिश रच दी।
लोकनाथ पहले से था जांच के दायरे में
पुलिस ने बताया कि लोकनाथ पहले से ही बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की नजर में था। वह एक धोखाधड़ी के मामले में जांच के दायरे में था। इसके अलावा, उसके गैरकानूनी कारोबारी लेनदेन ने भी उसके परिवार और ससुराल वालों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया था, जो अंततः इस हत्याकांड का कारण बना।
Read More: Chhaava Screening In Parliament: छावा फिल्म की संसद में होगाी स्क्रीनिंग, PM मोदी