PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुत ही भव्य तैयारियां की गई है. इस भव्य समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 9,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. इस बीच मंत्री पद को लेकर एनडीए सांसदों को कॉल की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर समाने आई है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं.
Read More: PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज
मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए इन सांसदों को गई कॉल
- राजनाथ सिंह बीजेपी
- नितिन गडकरी बीजेपी
- पीयूष गोयल बीजेपी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
- रक्षा खडसे बीजेपी
- जितेंद्र सिंह बीजेपी
- सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
- धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
- शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
- एस जयशंकर बीजेपी
- जी किशन रेड्डी बीजेपी
- किरण रिजिजू बीजेपी
- बंडी संजय कुमार बीजेपी
- गिरिराज सिंह बीजेपी
- हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
- अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी
- हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
- जितिन प्रसाद बीजेपी
- नित्यानंद राय बीजेपी
- शोभा करंदलाजे बीजेपी
- अजय टम्टा बीजेपी
- ललन सिंह जेडीयू
- जीतनराम मांझी HAM
- कुमारस्वामी जेडीएस
- रामनाथ ठाकुर जेडीयू
- चिराग पासवान LJP (R)
- अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
- जयंत चौधरी आरएलडी
- प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
- मोहन नायडू टीडीपी
- पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
- राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
- मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
- शांतुनु ठाकुर बीजेपी
- अश्विनी वैष्णव बीजेपी
- मनसुख मांडविया बीजेपी
- कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी 38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
- रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
- भागीरथ चौधरी बीजेपी
- रामदास अठावले आरपीआई
- श्रीपद यशो नाइक बीजेपी
- प्रल्हाद जोशी बीजेपी
- राम मोहन नायडू किंजरापु टीडीपी
- चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
- मुरलीधर मोहोल बीजेपी
- गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
- सी आर पाटिल बीजेपी
- चंद्र प्रकाश बीजेपी
- पंकज चौधरी बीजेपी
- सुरेश गोपी बीजेपी
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे खरगे
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया. पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है.
नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात की
शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात की है. पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा खत्म हो गई है. नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर भी पीएम आवास से निकल गए हैं.
धर्मेंद्र प्रधान बन सकते है मोदी 3.0 सरकार में मंत्री
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
Read More: रायबरेली से Rahul Gandhi बने रहेंगे संसद,छोड़ देंगे अबकी वायनाड सीट